विश्व के सबसे पुराने राजहंस ग्रेटर का 83 वर्ष की आयु में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड चिड़ियाघर में 30 जनवरी 2014 को निधन हो गया. ग्रेटर 1933 में चिड़ियाघर में लाया गया था और अपने 60 दशकों के लम्बे समय तक मेंचिली नामित चिली फ्लेमिंगो के साथ रहा था. चिली ऑस्ट्रेलिया में बचा हुआ केवल एक राजहंस है.
विश्व का सबसे पुराना राजहंस ग्रेटर राजहंस था जो ऑस्ट्रेलिया में रहता था. इस राजहंस की जंगली में उम्र लगभग 25 साल की जानी जाती है, लेकिन वे कैद में यह कई दशकों तक रह सकते हैं.
ग्रेटर फ्लेमिंगो
ग्रेटर फ्लेमिंगो का वैज्ञानिक नाम फिनेकाप्टेरस रोजियस है. यह राजहंस परिवार की सबसे व्यापक प्रजाति है. यह पक्षी अफ्रीका, दक्षिणी एशिया (भारत और पाकिस्तान ), स्पेन, अल्बानिया, तुर्की , ग्रीस , पुर्तगाल, साइप्रस, इटली और फ्रांस में पाए जाते हैं. एक पक्षी उत्तर कीलिंग द्वीप पर भी 1988 में देखा गया था. यह पक्षी गुलाबी रंग का हैं और मुख्य रूप से गर्म और पानी के क्षेत्रों के साथ- साथ अच्छी तरह से लवणीय और क्षारीय झीलों के वातावरण में पाये जाते है. केवल लंबा गुलाबी पक्षी ग्रेटर राजहंस कहीं भी पाया गया है. इनके पास एक विशिष्ट नीचे मुडी हुयी काली अग्रभाग की चोंच के साथ लंबे, दुबली, घुमावदार गर्दन होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation