विश्व कैंसर दिवस 2014 विश्वभर में 4 फरवरी 2014 को मनाया गया. विश्व कैंसर दिवस 2014 का फोकस विश्व कैंसर घोषणा के लक्ष्य 5 पर रहा, जो इस प्रकार है: 'मिथकों की सच्चाई उजागर करो(डीबंक द मिथ्स)' की टैगलाइन के अंतर्गत 'कैंसर के बारे में सिग्मा घटाओ और मिथक भगाओ.'
यह दिवस कैंसर के संबंध में सामान्य ज्ञान बढ़ाने और इस बीमारी के बारे में गलत धारणाएँ दूर करने हेतु सामूहिक आवाज उठाने के लिए मनाया जाता है.
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, “कैंसर दुनिया का सबसे बड़ा हत्यारा है और आने वाले वर्षों में इसका विस्फोट होने की आशंका है.” संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी, अंतरराष्ट्रीय कैंसर शोध एजेंसी (आईएआरसी) द्वारा संकलित एक नई वैश्विक कैंसर रिपोर्ट जिनेवा, स्विट्जरलैंड में विश्व कैंसर दिवस 2014 पर जारी की गई.
नई वैश्विक कैंसर रिपोर्ट के अनुसार:-
• एक एकल बीमारी के रूप में कैंसर विश्वभर में मौत का सबसे बड़ा कारण है – 2012 में कैंसर से 8.2 मिलियन मौतें होने का अनुमान है.
• चार वर्षों में विश्वभर में कैंसर की घटनाएँ 11 प्रतिशत बढ़कर 2012 में 14.1 मिलियन मामले होने का अनुमान है – जो भारत के सबसे बड़े शहर (मुंबई) की जनसंख्या के बराबर है.
• विश्वभर में कैंसर के मामले अगले दो दशकों में 75% बढ़कर 25 मिलियन हो जाने का अनुमान है.
विश्व कैंसर रिपोर्ट 2014 ने वैश्विक रूप में कैंसर-नियंत्रण और देखभाल में मौजूद असमानता की पुष्टि की है. यह कहती है कि 2025 तक कैंसर से होने वाले मौतों की संख्या में वृद्धि का लगभग 80 प्रतिशत अल्पविकसित क्षेत्रों में घटित होगा.
रिपोर्ट कहती है कि विकासशील देशों में कैंसर का बृहत्तर अनुपात ह्यूमन पैपीलोमा वायरस (एचपीवी) जैसे इन्फेक्शंस के कारण होता है. यह समस्त एचपीवी-संबंधित कैंसर-मामलों के 85% से अधिक के लिए जिम्मेदार है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार केवल 50 प्रतिशत अल्प और मध्य आय वाले देशों में परिचालनगत राष्ट्रीय कैंसर कंट्रोल योजनाएँ हैं.
वर्तमान विश्व में कैंसर के कारण लगभग 4.2 मिलियन लोग विश्वभर में प्रतिवर्ष अकाल (30 से 69 वर्ष की उम्र में) मर जाते हैं. अकाल मृत्यु में कमी लाने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण व्यावहारिक समाधान हैं:
• राष्ट्रीय कैंसर कंट्रोल योजनाओं का विकास
• संशोधनीय जोखिम-कारकों के विरुद्ध जागरूकता-कार्यक्रम
• कैंसर-जाँच कार्यक्रम – कुछ कैंसरों में कम से कम 25% कमी आई बताई जाती है
• एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रमों की शुरुआत
विश्व कैंसर दिवस के बारे में
विश्व कैंसर दिवस प्रति वर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है और यह यूआईसीसी के अंतर्गत एक पहल है. अंतरराष्ट्रीय कैंसर शोध एजेंसी (आईएआरसी) द्वारा एक नई वैश्विक कैंसर रिपोर्ट संकलित की गई है, जिसे कैंसर पर वैश्विक परिप्रेक्ष्य और सूचना का एक प्रामाणिक स्रोत माना गया है. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की कैंसर-एजेंसी है. रिपोर्ट 40 से अधिक देशों के 250 से ज्यादा अग्रणी वैज्ञानिकों के सहयोग से जारी की गई, जिसमें कैंसर-अनुसंधान और नियंत्रण के बहुत-से आयामों का वर्णन किया गया है.
यूआईसीसी के बारे में
यूआईसीसी वैश्विक कैंसर का बोझ घटाने के लिए कैंसर-समुदाय को जोड़ने वाला निकाय है. यह कैंसर से लड़ने वाला सबसे बड़ा संगठन है और 155 देशों के 800 संगठन इसके सदस्य हैं. यह कैंसर-नियंत्रण उपायों के लिए विश्व-नेताओं का समर्थन बढ़ाने हेतु उनका आह्वान करने के उद्देश्य से कार्य करता है, जैसा कि संयुक्त राष्ट्र की राजनीतिक घोषणा में कहा गया है.
यूआईसीसी द्वारा विश्व कैंसर दिवस का निम्नलिखित की लॉबी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है:-
• कैंसर के निवारण और नियंत्रण के लिए नीतियों और दृष्टिकोणों के कार्यान्वयन का मापन करने के लिए लक्ष्य और संकेतक विकसित करना
• वैश्विक विकास एजेंडे में कैंसर को प्राथमिकता दिलाना
• कैंसर के प्रति एक वैश्विक प्रतिक्रिया को बढ़ावा देना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation