विश्व रोबोट ओलंपियाड 6 नवंबर से 8 नवम्बर 2015 के मध्य कतर की राजधानी दोहा में आयोजित किया गया. इस वर्ष के विश्व रोबोट ओलंपियाड की विषय-वस्तु ‘रोबोट अंवेषक’ था. इस आयोजन में 55 से भी अधिक देशों के छात्रों ने भाग लिया.
विश्व रोबोट ओलंपियाड के इतिहास में भारतीय छात्रों ने ड्ब्ल्यूआरओ-2015 में पहली बार तीन मेडल (1 स्वर्ण और 2 रजत) जीते तथा एक रैंक प्राप्त किया है.
प्राथमिक श्रेणी में विजेता (भारत)
• अहमदाबाद की टीम इंडिया स्टोर्म डाइवर्स में अहमदाबाद के अमनशाह, आरव सावला, शौर्य गोयनका शामिल हैं.
• इंडिया थंडर डाइवर्स में अहमदाबाद के वीर गांधी, ईशान पटेल, परम अदानी शामिल हैं.
ओपन वर्ग से विजेता (भारत)
• टीम इंडिया शैडो बोट्स (सामान्य श्रेणी) (रैंकिंग-8) में जयंत शर्मा, अमन ठाकुर और रोहन वर्मा शामिल थे.
• टीम इंडिया पाथ फाइंडर्स (सामान्य श्रेणी) (रैंकिंग-8) में धारिया गुप्ता, ईशान सैनी और लक्ष्मण प्रसाद शामिल थे.
पूरे देश के 225 से अधिक विभिन्न स्कूलों की टीमों ने अपनी प्रतिभा और सृजनता का प्रदर्शन करने के लिए इस आयोजन में भाग लिया.
इसके अतिरिक्त संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने घोषणा की कि 13वां विश्व रोबोट ओलंपियाड नवम्बर, 2016 के दौरान दिल्ली में पहली बार आयोजित किया जाएगा.
विश्व रोबोट ओलंपियाड
विश्व रोबोट ओलंपियाड औपचारिक रूप से वर्ष 2003 में स्थापित किया गया. विश्व रोबोट ओलंपियाड युवाओं के लिए एक वैश्विक रोबोटिक्स प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता का संस्थापक चीन, जापान, सिंगापुर और कोरिया को माना जाता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation