वीडियोकॉन मोबाइल सर्विसेज ने जुलाई-अगस्त 2014 तक 4जी सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई. इसके लिए ढांचा खड़ा करने के लिए कंपनी ने नोकिया सीमंस नेटवर्क्स (एनएसएन) से बातचीत करने का निर्णय किया.
वीडियोकॉन मोबाइल सर्विसेज द्वारा उन सभी छह सर्किलों में 4जी सेवाएं शुरू की जानी है जिनके लिए उसे नवंबर 2012 की नीलामी में स्पेक्ट्रम मिला था. कंपनी के पास एकीकृत लाइसेंस है. इसके जरिये उसे 3जी और 4जी सहित सभी सेवाएं उपलब्ध कराने की अनुमति है. कंपनी को नवंबर 2012 में छह सर्किलों बिहार, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए स्पेक्ट्रम मिला था. कंपनी ने इसके लिए 2221.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया.
क्या है 4जी ?
मोबाइल इवोल्यूशन यानी मोबाइल नेटवर्किंग के विकास की चौथी पीढ़ी का संक्षिप्त नाम है 4जी. सेलुलर नेटवर्किंग के क्षेत्र में यह अभी तक की सबसे नई तकनीकों में से एक है. 4जी तकनीक पूरी तरह आई-पी इंट्रीग्रेटेड सिस्टम पर आधारित है. यह 100 एमबी/से. से 1 जीबी /से. तक स्पीड देने में सक्षम है. 4जी मोबाइल वर्तमान 2 जी मोबाइल से 200 गुना और 3 जी मोबाइल से लगभग 10 गुना तेज है. यह तकनीक, उच्च स्तर की सेवाएं जैसे कि वायरलेस ब्रॉडबैंड एक्सेस, मल्टीमीडिया मैसेजिंग, वीडियो चैट, मोबाइल टीवी और वीडियो ट्रांसमिशन जैसी सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation