वीरधवल खाड़े कांस्य पदक जीतकर एशियाई खेलों में 24 वर्ष बाद तैराकी का पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. खाडे ने 50 मीटर बटरफ्लाई में 24.31 सेकेंड का समय निकालकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसका फाइनल मैच 16 नवंबर 2010 को खेला गया.
विदित हो कि वीरधवल खाड़े से पहले दिल्ली के खजान सिंह ने एशियाई खेलों की तैराकी स्पर्धा में रजत पदक जीता था. खजान सिंह ने यह पदक वर्ष 1986 के सोल एशियाई खेल में 100 मीटर की फ्रीस्टाइल वर्ग में जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation