भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 219 रन बनाए. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 219 रन बनाकर वीरेंद्र सहवाग एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले पुरुष बल्लेबाज का रिकार्ड बनाया.
वीरेंद्र सहवाग ने मध्य प्रदेश के होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच में 149 गेंदों का सामना कर 25 चौके व सात छक्के की मदद से कुल 219 रन बनाए. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक केवल दो पुरुष बल्लेबाज ही ऐसे हैं जो दोहरा शतक बना पाए हैं. भारत के ही सचिन तेंदुलकर ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे.
वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय पारी के 44वें ओवर में आंद्रे रसेल की गेंद को स्क्वायर कट से चार रन के लिए भेजकर पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया. वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी केरोन पोलार्ड की गेंद पर वीरेंद्र सहवाग कैच आउट हुए.
ज्ञातव्य हो कि ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा कलार्क ने महिला क्रिकेट विश्व कप 1997 में डेनमार्क के विरुद्ध मुंबई में 229 रन बनाए थे. बेलिंडा कलार्क द्वारा बनाए गए 229 रन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी एक मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन है.
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी एक मैच में पुरुष बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन: वीरेंद्र सहवाग (219 रन), सचिन तेंदुलकर (200 रन, नाबाद), सीके कॉवेंट्री (194 रन, नाबाद), सईद अनवर (194 रन), विव रिचर्ड्स (189 रन, नाबाद), सनथ जयसूर्या (189 रन), गैरी किर्सटेन (188 रन, नाबाद), सचिन तेंदुलकर (186 रन, नाबाद), शेन वाटसन (185 रन, नाबाद), महेंद्र सिंह धोनी (183 रन, नाबाद).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation