वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज रामनरेश सरवन ने वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (वीपा) के कार्यकारी बोर्ड से 23 अक्टूबर 2012 को इस्तीफा दे दिया. वह वर्ष 2008 में इसके सदस्य नियुक्त हुए थे. वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (वीपा) वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ियों के हित के लिए कार्य करता है. रामनरेश सरवन ने वेस्टइंडीज की टीम में वापसी का लक्ष्य ध्यान में रखकर बोर्ड से सुलह करने के वास्ते वीपा के कार्यकारी बोर्ड से इस्तीफा दिया.
सरवन ने आखिरी बार वर्ष 2011 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन उन्होंने उसके बाद टीम की ओर से दोबारा नहीं खेलने का निर्णय किया था.
बोर्ड ने वर्ष 2010 में रामनरेश सरवन की फिटनेस पर टिप्पणी कर उन्हें टीम से बाहर कर दिया था. इसके खिलाफ रामनरेश सरवन ने मुकदमा दायर किया और न्यायालय ने उनके पक्ष में निर्णय देते हुए 1 लाख 61 हजार डॉलर क्षतिपूर्ति भुगतान का आदेश बोर्ड को दिया था.
इसके साथ ही खिलाडिय़ों के अनुबंध से संबंधित मामलों में अध्यक्षता करने वाले अटार्नी डेव किस्सून ने भी वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (वीपा) के निदेशक पद से इस्तीफा दिया. डेव किस्सून ने वीपा और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के बीच समझौता ज्ञापन की भी आलोचना की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation