केंद्रीय बिजली, कोयला और नए अक्षय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पियूष गोयल ने 26 अक्टूबर 2015 को दिनेश, येकोना ओपन कास्ट खान परियोजना का उद्घाटन किया.
वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल)इसका संचालन करेगी. यह महाराष्ट्र के नागपुर जिले के उमरेद क्षेत्र में है.
दो परियोजनाओं की कुल उत्पादन क्षमता 6.75 मिलियन टन की है. इसका उपयोग एमएएचएजेईएनसीओ और अन्य द्वारा 1400 मेगावाट बिजली उत्पादन में किया जाएगा.
ये परियोजनाएं 1773 भूमि विस्थापितों के लिए नौकरी के अवसर भी लेकर आएंगी. इसके आलावा सैंकडों स्थानीय लोगों के लिए ये अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मुहैया कराएंगी.
डब्ल्यूसीएल के बारे में
वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के आठ सहायक कंपनियों में से एक है. ये कोयला मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है. साल 2009– 10 के दौरान कंपनी ने देश में कोयला उत्पादन में करीब 8.6% का योगदान दिया था और 15 मार्च 2007 को इसे मिनीरत्न का दर्जा प्राप्त हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation