वेस्टर्न डिजिटल कॉरपोरेशन ने 21 अक्टूबर 2015 को सैनडिस्क कॉरपोरेशन को 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदने की घोषणा कर दी. दोनों ही बहुराष्ट्रीय कम्पनी (एमएनसी) अमेरिका की हैं.
इस अधिग्रहण से दोनों ही कंपनियों के पूरक उत्पादों के उपयोग के मार्ग के प्रशस्त होने की उम्मीद है और यह उपभोक्ता से डाटासेंटर के लिए उत्पादों और तकनीकों का एक व्यापक नींव का भी काम करेगा.
वेस्टर्न डिजिटल उद्योग–अग्रणी डेवलपर और स्टोरेज सॉल्यूशंनों का विनिर्माता है जो लोगों को डिजिटल कंटेंट को बनाने, उसके रख–रखाव, अनुभव और संरक्षण में सक्षम बनाता है. सैनडिस्क फॉर्च्यून 500 कंपनी है और यह फ्लैश स्टोरेज सॉल्यूशंस की वैश्विक अग्रणी कंपनी है.
सैनडिस्क की स्थापना वर्ष 1988 में की गयी. इसके सह–संस्थापक भारतीय मूल के उद्यमी संजय मल्होत्रा हैं. जून 2015 में इसका बाजार पूंजीकरण 13.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation