आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के बहुसांस्कृतिक आयोग ने कृष्णा अरोड़ा को शिलिंग वाल ट्रिब्यूट अवार्ड 21 नवंबर 2010 को प्रदान किया. 80 वर्षीय भारतीय महिला कृष्णा अरोड़ा को यह अवार्ड टेली कुकिंक (फोन पर खाना बनाने के टिप्स देने) और वरिष्ठ नागरिकों की सेवाओं में उनके अमूल्य योगदान के लिए दिया गया. यह सम्मान पाने वालीं वह पहली भारतीय है. सम्मान सवरूप उनका नाम क्वीन विक्टोरिया वूमन सेंटर (क्यूवीडब्ल्यूसी) वाल पर अंकित किया गया.
विदित हो कि कृष्णा ने चेन्नई में एशिया मेमोरियअल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग की स्थापना की है. वह भारतीय वरिष्ठ नागरिक संघ (Indian Senior Citizens Association) की सह संस्थापक भी हैं. कृष्णा अरोड़ा ने वर्ष 1992 में दिल्ली से आस्ट्रेलिया गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation