शुभलक्ष्मी पनसे ने इलाहाबाद बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पद 1 अक्टूबर 2012 को ग्रहण किया. यह जानकारी इलाहाबाद बैंक द्वारा दी गई.
शुभलक्ष्मी पनसे ने जेपी दुआ का स्थान लिया. जेपी दुआ 31 अगस्त 2012 को सेवानिवृत हुए.
शुभलक्ष्मी पनसे इससे पहले विजया बैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर रहीं.
इलाहाबाद बैंक की स्थापना वर्ष 1865 में की गई. भारत में इसकी 2500 शाखाएं हैं. यह सार्वजनिक क्षेत्र का एक बैंक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation