पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने 3 नवम्बर 2015 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. वे संयुक्त अरब अमीरात स्थित शारजाह में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेंगे.
33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पांच वर्ष के लम्बे अन्तराल के बाद क्रिकेट में वापसी की थी. आबू धाबी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये पहले टेस्ट मैच में उन्होंने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 245 रन बनाये थे. इसके बाद खेली गयी पांच पारियों में उन्होंने 0,2,7,38 तथा 0 रन बनाये.
शोएब मलिक का टेस्ट करियर
• शोएब मलिक ने वर्ष 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था.
• शोएब मलिक का बॉलिंग एक्शन विवादों में रहा है (विशेषकर दूसरा गेंद) लेकिन उन्होंने इसमें सुधार के लिए कोहनी की सर्जरी कराई.
• मार्च 2010 में मलिक पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने पर एक वर्ष के लिए रोक लगा दी गयी जिसे दो महीने बाद हटा लिया गया.
• मलिक ने कुल 35 टेस्ट मैचों में 1898 रन बनाये जिसमें 3 शतक तथा 8 अर्द्धशतक शामिल हैं.
• उन्होंने 29 विकेट भी हासिल किये, उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 4-33 रहा है जो उन्होंने संन्यास की घोषणा किये जाने के दिन बनाया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation