श्री गोविन्दराज टेक्सटाइल (एसजीटी) ने ईडन, उत्तरी केरोलिना में 40 मिलियन अमरीकी डालर की कीमत की एक कताई इकाई स्थापित करने हेतु अपनी योजना की 22 सितंबर 2014 को घोषणा की.
इस इकाई में 16 कताई मशीनों की साहयता से एक दिन में 35 टन यार्न उत्पादन क्षमता होगी.
अमेरिका में निवेश करने के तीन प्रमुख कारण:
- उत्तरी केरोलिना कपास उत्पादन बहुल क्षेत्र है इसलिए यहां कपास की स्थानीय स्तर पर उपलब्धता है.
- उत्तरी केरोलिना में बिजली की लागत भारत की तुलना में एक तिहाई है और यहां बिजली की आपूर्ति 24 घंटे उपलब्ध है.
- उत्तरी केरोलिना में इकाई की स्थापना में पूंजी निवेश की लागत भारत की तुलना में एक तिहाई है.
श्री गोविन्दराज टेक्सटाइल
एसजीटी तमिलनाडु स्थित एक टेक्सटाइल कंपनी है और यह जयविलास समूह का हिस्सा है. एसजीटी के पास दक्षिण भारत के दो राज्यों में 14 विनिर्माण इकाइयां हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation