पंजाब के सतिंदर सिंह ने 17वीं फेडरेशन कप नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक 25 अप्रैल 2013 को जीता. इस प्रतियोगिता का आयोजन पटियाला स्थित नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में पंजाब एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर किया गया. इस स्पर्धा का रजत पदक छत्तीसगढ़ के जितिन पाल ने और कांस्य पदक तामिलनाडू के मरविन ने जीता.
इसके अलावा महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक इंडियन बैंक की आर इलावारासी ने, रजत पदक ओएनजीसी की अंजू रानी ने और कांस्य पदक केरला की डरसाना एमएस ने जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation