चीन के रक्षा वैज्ञानिकों ने विश्व का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर बनाया. यह कंप्यूटर 33.6 क्वैडट्रिलियन (33.86 हजार करोड़ खरब) गणनाएं प्रति सेकेंड करने में सक्षम है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने 17 जून 2013 को जारी रिपोर्ट में बताया कि चीन में बनाया गया नवीनतम सुपर कंप्यूटर तिअन्हे-टू (Tianhe-2) अमेरिका के सुपर कंप्यूटर टाइटन से गणना के मुकाबले में कहीं आगे है.
इस सुपर कंप्यूटर को चीन के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी ने विकसित किया और इसकी कीमत 10 करोड़ डॉलर रखी गयी. इस श्रेणी पहला सुपर कंप्यूटर तिअन्हे-1ए वर्ष 2010-11 के बीच विश्व का तीव्रतम सुपर कंप्यूटर था.
सुपर कंप्यूटरों की रैंकिंग ‘टॉप 500’ नाम की संस्था करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation