प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत सभी परिवारों के पास बैंक खाते वाला राज्य, केरल देश का पहला राज्य बना. इस बात की घोषणा 11 नवंबर 2014 को केरल के वित्त मंत्री केएम मणि ने तिरुवनंतपुरम में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की बैठक में की.
पीएमजेडीवाई (PMJDY) के तहत केरल में करीब 13 लाख नए खाते खोले गए और राज्य स्तरीय बैकर्स समिति (SLBC) के तत्वाधान में शुरु किए गए गहन वित्तीय साक्षरता अभियान के जरिए 326 करोड़ रुपये जुटाए गए.
केरल के सभी 152 ब्लॉकों में वित्तीय साक्षरता केंद्र हैं जिन्होंने समय से पहले पीएमजेडीवाई (PMJDY) के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की. सभी बैंकों ने कुल 5.25 लाख रुपए मूल्य के डेबिट कार्ड भी जारी किए.
प्रधानमंत्री जन धन योजना
प्रधानमंत्री जन धन योजना एक वृहत वित्तीय समावेशन योजना है जिसका उद्देश्य गरीब वंचित लोगों को बैंक खाते और डेबिट कार्ड मुहैया करा उन्हें बैंकिंग प्रणाली में शामिल करना है. इस योजना का शुभारंभ 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था.
योजना के तहत एक लाख रुपये की इनबिल्ट बीमा कवर के साथ बैंक खाते और रूपे (RuPay) डेबिट कार्ड उन करोड़ों लोगों को दी गई है जिनकी पहुंच औपचारिक बैंकिंग सुविधाओं तक नहीं है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation