प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की ‘नियुक्ति समिति’ ने अगले सेना प्रमुख पद हेतु 13 मई 2014 को लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग के नाम की घोषणा की.
कैबिनेट की ‘नियुक्ति समिति’ ने रक्षा मंत्रालय की सिफारिश प्राप्त होने के बाद अगले सेना प्रमुख पद हेतु लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग के नाम को मंजूरी प्रदान की.
लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग वर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह की जगह लेंगे जो 31 जुलाई 2014 को सेवानिवृत हो जाएंगे.
लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग वर्तमान में उप सेना प्रमुख (वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ) के पद पर कार्यरत हैं और सेना में लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारीयों में सबसे वरिष्ठ हैं. सेना प्रमुख के तौर पर 59 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग का कार्यकाल 30 महीने का होगा.
लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग से संबंधित मुख्य तथ्य
लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग वर्ष 1970 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में शामिल हुए. जून 1974 में उन्हें 4:5 जीआर (एफएफ) कमीशन प्राप्त हुआ.
लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग भारत की ओर से श्रीलंका में ऑपरेशन पवन में कंपनी कमांडर थे. कश्मीर घाटी में उन्होंने जुलाई 2003 से लेकर मार्च 2005 के बीच आतंकवाद रोधी अभियानों के खिलाफ 53 वीं इंफैंट्री ब्रिगेड की कमान संभाली. उन्हें अक्टूबर 2007 से लेकर दिसंबर 2008 के बीच कारगिल में 8 माउंटेन डिवीजन की कमांडिंग का श्रेय प्राप्त है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation