आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने 25 मार्च 2014 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को इस्तीफ़ा देने को कहा.
आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक और बीसीसीआई प्रमुख श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मेयप्पन उन तमाम अधिकारियों, खिलाड़ियों और सट्टेबाज़ों में शामिल हैं,जिनके ख़िलाफ़ आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप हैं और जांच जारी है.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व चीफ़ जस्टिस मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता में आईपीएल 2013 के दौरान स्पॉट फ़िक्सिंग मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई थी.जिसने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी.जिसपर सर्वोच्च न्यायालय में जस्टिस एके पटनायक और जस्टिस फकीर मोहम्मद इब्राहिम कलीफुल्ला की सदस्यता वाली पीठ सुनवाई कर रही.
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामला
वर्ष 2013 में आयोजित आईपीएल-6 के दौरान स्पॉट फ़िक्सिंग का मामला उस समय सामने आया था,जब राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों, शांतकुमारन श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंडीला को दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ़्तार किया तथा उन पर धारा 420 और 120बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया.इस मामले में मुंबई पुलिस ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक और बीसीसीआई प्रमुख श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मेयप्पन और फ़िल्म कलाकार विंदू दारा सिंह को गिरफ़्तार किया.
विदित हो कि बीसीसीआई द्वारा आईपीएल स्पॉट फ़िक्सिंग मामले में श्रीसंत और अंकित चव्हाण पर आजीवन पाबंदी लगाई गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation