भारत के बहुव्यवसायी संस्थान सहारा इंडिया परिवार ने लंदन के ग्रॉसवेनर हाउस होटल का द रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड ग्रुप पीएलसी से 470 मिलियन पौंड्स में अधिग्रहण किया. ग्रॉसवेनर हाउस लंदन के मेफेयर स्थित पार्क लेन में स्थित आइकोनिक लैंडमार्क है. अधिग्रहण के बाद इस होटल का स्वामित्व मेसर्स ऐम्बी वैली लिमिटेड के पास है. इसमें 420 कमरे, 74 सूइट्स, 27 मीटिंग रूम हैं यह 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्थित है. इस होटल में लंदन का सबसे बड़ा बैंक्वेट हॉल है, जिसमें सप्ताह अंत में विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ 1000 लोगों के लिए राउण्ड टेबिल-व्यवस्था के तहत ड्रिंक्स एवं खाने-पीने की सुविधा है. रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड सहारा के साथ संयुक्त रूप से प्रबन्धन में सहयोग देता रहेगा.
विदित हो कि विविध आयामी भारतीय व्यावसायिक संस्थान सहारा इंडिया परिवार की स्थापना वर्ष 1978 में हुई थी. सहारा इंडिया हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म, सिटी डेवलपमेंट, रियल एस्टेट एक्टिविटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, हाउसिंग फाइनेंस, म्यूचुअल फंड, लाइफ इंश्योरेंस, प्रिंट एवं टेलीविजन, मीडिया, फिल्म प्रोडक्शन, स्पोर्ट्स, इंफॉम्रेशन टेक्नालॉजी, हेल्थकेयर, कोमोडिटी सेल्स व सर्विसेज एवं कंज्यूमर प्रोडक्ट्स क्षेत्रों में व्यवसाय करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation