साइरस पी मिस्त्री को टाटा संस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. चयन समिति ने इनके नियुक्ति का निर्णय 18 दिसंबर 2012 को लिया. साइरस पी मिस्त्री ने रतन टाटा का स्थान लिया. रतन टाटा 28 दिसंबर 2012 को टाटा संस के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत होंगे. साइरस पी मिस्त्री की नियुक्ति 28 दिसंबर 2012 से प्रभावी होनी है.
टाटा संस टाटा उद्योग समूह की कंपनियों की धारक कंपनी है. इसकी परिसंपत्ति 71 अरब डॉलर है.
साइरस पी मिस्त्री 2006 से टाटा संस के निदेशक रहे और नवंबर 2011 में उन्हें उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. दिसंबर 2012 में टाटा मोटर्स ने भी साइरस पी मिस्त्री को अपना अध्यक्ष नियुक्त किया.
साइरस पी मिस्त्री निर्माण उद्यमी पालोंजी मिस्त्री के छोटे पुत्र हैं. टाटा संस के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति से पहले वह (साइरस पी मिस्त्री) शपूरजी पालोंजी समूह के प्रबंध निदेशक थे. उन्होंने लंदन के इम्पीरियल कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और लंदन बिजनेस स्कूल से प्रबंधन में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली.
विदित हो कि 44 वर्षीय साइरस पी मिस्त्री को नवंबर 2011 में टाटा का उत्तराधिकारी चुना गया था. टाटा समूह ने वर्ष 2010 में रतन टाटा का वारिस चुनने के लिए चयन समिति का गठन किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation