वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव की अध्यक्षता में 44वीं सार्वजनिक निजी भागीदारी अनुमोदन समिति (पीपीपीएसी) की बैठक 20 जून 2011 को संपन्न हुई और उसमें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के 6 प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान किया गया. ये प्रस्ताव 5 राज्यों में हैं. अनुमोदित प्रस्ताव की अनुमानित परियोजना लागत 9773.85 करोड़ रूपए है.
विदित हो कि पीपीपीएसी ने जनवरी 2006 में अपने गठन के बाद से 224464.51 करोड़ रूपए की अनुमानित परियोजना लागत वाले 226 प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान किया है, इनमें से राष्ट्रीय राजमार्ग के 117 प्रस्ताव, पर्यटन बुनियादी ढांचे का एक प्रस्ताव, रेलवे का एक प्रस्ताव और खेल-कूद स्टेडियमों के 5 प्रस्ताव शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation