30 नवंबर 2014 को सिंगापुर ने 2015 में अपनी स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए राष्ट्रीय दिवस गीत को तमिल भाषा में पेश किया. तमिल सिंगापुर की चौथी आधिकारिक भाषा है.
लोगापेरियन रेंगानाथन ने एसजी 50 (SG50), बहु–नस्लीय सिंगापुर की 50 साल की संक्षिप्त जश्न को मनाने के लिए कुछ नया और ताजा बनाने के लिहाज से इसका गीत और संगीत तैयार किया है.
SG50 समारोह कोष ने गीत एवं संगीत संयोजन परियोजना के लिए 50000 सिंगापुर डॉलर का अनुदान दिया था.
सिंगापुर में मुख्य रूप से चीनी, मलय और मलयों के साथ भारतीय हैं. चीनी, तमिल और अंग्रेजी सिंगापुर की आधिकारिक भाषा है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation