सिंगापुर ने स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए राष्ट्रीय दिवस गीत को तमिल भाषा में पेश किया

Dec 3, 2014, 12:10 IST

30 नवंबर 2014 को सिंगापुर ने 2015 में अपनी स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए राष्ट्रीय दिवस गीत को तमिल भाषा में पेश किया.

30 नवंबर 2014 को सिंगापुर ने 2015 में अपनी स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए राष्ट्रीय दिवस गीत को तमिल भाषा में पेश किया. तमिल सिंगापुर की चौथी आधिकारिक भाषा है.

लोगापेरियन रेंगानाथन ने एसजी 50 (SG50), बहु–नस्लीय सिंगापुर की 50 साल की संक्षिप्त जश्न को मनाने के लिए कुछ नया और ताजा बनाने के लिहाज से इसका गीत और संगीत तैयार किया है.

SG50 समारोह कोष ने गीत एवं संगीत संयोजन परियोजना के लिए 50000 सिंगापुर डॉलर का अनुदान दिया था.

सिंगापुर में मुख्य रूप से चीनी, मलय और मलयों के साथ भारतीय हैं. चीनी, तमिल और अंग्रेजी सिंगापुर की आधिकारिक भाषा है.

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News