मोदीज वर्ल्ड: एक्सपैंडिंग इंडियाज स्फीयर ऑफ़ इन्फ्लुएंस: सी राजा मोहन
सी राजा मोहन द्वारा लिखित पुस्तक ‘मोदीज वर्ल्ड: एक्सपैंडिंग इंडियाज स्फीयर ऑफ़ इन्फ्लुएंस’ (Modi’s World: Expanding India’s Sphere of Influence) को हापर कोलिन्स द्वारा 19 जून 2015 को प्रकाशित किया गया. इस पुस्तक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति का वर्णन है.
इस पुस्तक में लेखक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत तेजी से बदलते क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य का मार्गनिर्देशन करने में भारत की चुनौतियों का विश्लेषण प्रस्तुत किया है.
सी राजा मोहन भारत की विदेश नीति के विश्लेषक और टिप्पणीकार हैं. इनकी अन्य प्रमुख पुस्तकें क्रासिंग द रुबिकन: द शॉपिंग ऑफ़ इंडियाज फॉरेन पालिसी (2004), इम्पॉसिबल एलाइज: न्यूक्लियर इंडिया, यूनाइटेड स्टेट्स एंड द ग्लोबल आर्डर (2006), समुद्र मंथन: सिनो-इंडियन रिवैलरी इन द इंडो-पसिफ़िक (2012) हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation