विश्व समुदाय ने 31 मार्च 2015 को सीरिया संकट को राहत प्रदान के उद्देश्य से कुवैत में आयोजित तीसरे अंतर्राष्ट्रीय मानवीय प्रतिबधता सम्मेलन में 3.8 अरब अमरीकी डॉलर की वित्तीय सहायता देने का वचन दिया.
यह वित्तीय सहायता सीरियाई गृह युद्ध के शिकार लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की मदद करेगी.
संयुक्त राष्ट्र की अध्यक्षता इस सम्मेलन में 78 देशों और 38 मानवीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
प्रमुख दाताओं में कुवैत के अमीर शेख सबाह अल-अहमद (300 मिलियन अमरीकी डॉलर), यूरोपीय संघ (1 अरब अमरीकी डॉलर), अमेरिका (507 मिलियन अमरीकी डॉलर), संयुक्त अरब अमीरात (100 मिलियनअमरीकी डॉलर) और सऊदी अरब (60 मिलियन अमरीकी डॉलर) शामिल हैं.
तीसरे सम्मेलन की निर्धारित राशि 2013 और 2014 के पहले और दूसरे सम्मेलन के योग के बराबर है. 2013 के लिए 1.5 अरब डॉलर और 2014 के 2.3 अरब डॉलर की राशि निर्धारित की गई थी.
2015 के लिए 8.4 अरब डॉलर की राशि निर्धारित है.
टिप्पणी
यह सशस्त्र संघर्ष सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के नेतृत्व में सीरियाई सेना और विरोधी फ्री सीरियन आर्मी (एफएसए), इस्लामिक फ्रंट(आईएफ), हिजबुल्लाह इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड द लेवांट के बीच मार्च 2011 शुरू हुआ.
यूएन की रिपोर्ट के अनुसार संघर्ष में 2लाख आम नागरिक मारे गए थे, 7.6 लाख लोगों को आंतरिक रूप से विस्थापित किया गया, 3.9 लाख लोग पडोसी देश में शरण ढूँढ रहे हैं.
यूएन महासचिव बान की मून ने बताया की संघर्ष के कारण हर पाँच में से चार व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे है.और इसके कारण पिछले 40 वर्षों का मानव विकास नष्ट हो गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation