भारत के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट (रेत पर कृतियां बनाने वाले कलाकार) सुदर्शन पटनायक द्वारा रेत पर सांताक्लॉज़ की कृति को 29 दिसंबर 2015 को लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में स्थान प्राप्त हुआ.
पटनायक ने दावा किया कि उन्होंने पुरी बीच पर 24 दिसंबर 2015 को 45 फीट ऊंचा सांताक्लॉज़ बनाया जो कि विश्व का सबसे ऊंचा सांताक्लॉज़ है.
इस कृति को बनाने में उनकी सहायता हेतु पुरी के 'सुदर्शन सैंड आर्ट इंस्टिट्यूट' के 20 छात्रों ने भी उनकी सहायता की. इसे बनाने में उन्हें 22 घंटे लगे, यह कृति आम जनता के लिए 1 जनवरी 2016 तक उपलब्ध रहेगी.
पटनायक ने जीसस एवं मदर मैरी की भी कृतियां बनाईं. वे अब तक आठ लिम्का बुक विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं.
सुदर्शन पटनायक
• वे ओडिशा के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट हैं.
• 15 अप्रैल, 1977 को जन्में पटनायक ने स्वयं रेत पर कलाकृतियां बनाना सीखा.
• उन्होंने गोल्डन सैंड आर्ट इंस्टिट्यूट आरंभ किया जो भारत का पहला सैंड आर्ट इंस्टिट्यूट है.
• उन्होंने अब तक जलवायु परिवर्तन, प्रसिद्ध त्योहारों, राष्ट्रीय एकता एवं धार्मिक सहिष्णुता पर भी अनेक कृतियां बनायी हैं.
• वे विश्व में 50 से अधिक अन्तरराष्ट्रीय सैंड स्कल्पचर चैंपियनशिप्स में भाग ले चुके हैं तथा उन्होंने 27 से अधिक पुरस्कार प्राप्त किये हैं.
• वर्ष 2013 में उन्होंने रूस स्थित सैंट पीटर्सबर्ग में 12वें इंटरनेशनल सैंड स्कल्पचर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता.
• उनके द्वारा ताज महल की कृति ने उन्हें विश्व भर में पहचान दिलाई.
• वर्ष 2014 में उन्हें भारत सरकार की ओर से पदमश्री से सम्मानित किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation