रियल एस्टेट उद्योग क्षेत्र की कंपनी सुपरटेक लिमिटेड और यूएई की अरेबियन कंस्ट्रक्शन कंपनी (एसीसी) के मध्य एक समझौता किया गया. सुपरटेक की तरफ से कंपनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक आरके अरोड़ा और एसीसी के निदेशक रशीद मिकाती व प्रबंध निदेशक एनी रे ने हस्ताक्षर किए. कंपनी ने यह जानकारी 20 दिसंबर 2012 को दी.
समझौते के तहत सुपरटेक लिमिटेड ने यूएई की अरेबियन कंस्ट्रक्शन कंपनी (एसीसी) को उत्तर भारत का पहला प्रोजेक्ट दिया. 650 करोड़ रुपए के इस ठेके के तहत एसीसी स्पायरा का निर्माण करेगी जो भारत का सबसे ऊंचा मिक्स यूज टावर है. यह टावर सुपरटेक के मास्टर प्रोजेक्ट सुपरनोवा का हिस्सा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation