भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ‘टी-20’ क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए. रैना ने यह उपलब्धि बेंगलुरु में 23 सितंबर 2014 को आयोजित चैंपियन्स लीग ‘टी-20’ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से डाल्फिन्स के खिलाफ अपनी 90 रन की पारी के दौरान हासिल की. इसके साथ ही ‘टी-20’ क्रिकेट में रैना का कुल 5023 रन हो गया.
वर्तमान में टी-20 में 5000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल (6551), ब्रैड हाज (6085), डेविड हस्सी (5785), ब्रैंडन मैकुलम (5514), डेविड वार्नर (5216), ओवैश शाह (5096) और सुरेश रैना (5023) शामिल हैं.
विदित हो कि बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम पर अब तक कुल 183 मैचों में 5023 रन दर्ज हैं, जिसमें दो शतक और 31 अर्धशतक शामिल है. रैना ने कुल 4051 रन चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से बनाए हैं. इसके साथ ही वे किसी एक टीम की तरफ से 4000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation