जापान की सॉफ्टबैंक कॉर्प, भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्तिकर्ता फोक्सकॉन प्रौद्योगिकी समूह ने 22 जून 2015 को एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड नाम से संयुक्त उद्यम (जेवी) का गठन किया. इस संयुक्त उद्यम का गठन भारत में स्वच्छ और सुरक्षित ऊर्जा को अपनाने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया.
एसबीजी क्लीनटेक देश में सौर व पवन ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी बनेगी. यह संयुक्त उद्यम भारत में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास में निवेश करेगा. एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत केंद्र सरकार के सभी के लिए 24x7 बिजली मिशन और वर्ष 2022 तक 100 गीगा वाट सौर ऊर्जा और 60 गीगा वाट पवन उर्जा का लक्ष्य प्राप्त करने के योगदान के लिए प्रतिबद्ध होगा.
इस संयुक्त उद्यम का उद्देश्य राष्ट्रीय सौर मिशन (एनएसएम) कार्यक्रम के तहत वर्ष 2015-16 के सौर ऊर्जा संयंत्र निविदाओं में और राज्य राज्य विशेष सौर कार्यक्रम में भाग लेना है. एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड केवल ऊर्जा की कमी दूर करने की दिशा में ही काम नहीं करेंगे, बल्कि यह स्वच्छ वातावरण भी प्रदान करेगी.
भारती इंटरप्राइजेज के मनोज नंदा एसबीजी क्लीनटेक के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे जबकि रमन नंदा मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) होंगे. संयुक्त उद्यम एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड का मुख्यालय दिल्ली में स्थापित किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation