भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने विश्व स्क्वॉश चैम्पियनशिप-2013 के क्वार्टर फाइनल में 30 अक्टूबर 2013 को प्रवेश किया. इसी के साथ सौरव घोषाल विश्व स्क्वॉश चैम्पियनशिप में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए.
सौरव घोषाल ने यह उपलब्धि ब्रिटेन में मैनचेस्टर में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हैनरिक मस्टनोन को पराजित कर प्राप्त की.
विश्व के 17वें और टूर्नामेंट के गैरवरीय सौरव घोषाल ने 29 अक्टूबर 2013 को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में अपने से ऊपर वरीय बोत्सवाना के एलिस्टर वॉकर को 11-7, 11-5, 7-11, 11-7 से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.
सौरव घोषाल से संबंधित मुख्य तथ्य
• पुरुष स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने महाराष्ट्र के युवा खिलाड़ी महेश मगांवकर को पराजित कर 61वीं राष्ट्रीय स्क्वॉश चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग का खिताब 3 अगस्त 2013 को जीता था. सौरव घोषाल का यह नौवां राष्ट्रीय खिताब था.
• सौरव घोषाल तमिलनाडु के स्क्वॉश खिलाड़ी हैं.
• भारत के पुरुष खिलाड़ी सौरभ घोषाल मकाउ ओपन स्कवॉश टूर्नामेंट-2013 के पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. वह इस प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त ओमार मोसाद से 81 मिनट तक चले मुकाबले में 11-9, 8-11, 7-11 से पराजित हुए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation