ई-कॉमर्स क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी स्नैपडील ने 8 अप्रैल 2015 को मोबाइल से जुड़े लेन-देन करने वाली वेबसाइट फ्रीचार्ज का अधिग्रहण कर लिया. इसके साथ ही स्नैपडील 40 लाख उपयोगकर्ताओं के साथ भारत की सबसे बड़ी मोबाइल वाणिज्यिक फर्म बन गई है. अब स्नैपडील मोबाइल रिचार्ज और उपयोगिता भुगतान जैसी सेवा भी देगी.
स्नैपडील के बारे में
•कम्पनी फरवरी 2010 में कुनाल बहल और रोहित बंसल द्वारा स्थापित की गई थी. कुनाल बहल और रोहित बंसल दोनों ही आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं.
•वर्तमान में यह भारत के 4000 शहरों में 4 मिलियन से ज्यादा उत्पादों को बेचती है.
फ्रीचार्ज के बारे में
•फ्रीचार्ज प्रीपेड मोबाइल फोन, पोस्टपेड मोबाइल, डीटीएच और डाटा कार्ड के रीचार्ज जैसी सुविधा प्रदान करने वाली एक कम्पनी है. यह कुणाल शाह और संदीप टंडन द्वारा 2010 में स्थापित की गई थी.
•कम्पनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation