विश्व के प्रथम वरीयता प्राप्त (ATP) टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (स्पेन) ने 8 जून 2014 को पेरिस (फ्रांस) में आयोजित ‘फ्रेंच ओपन 2014’ के ‘पुरुष एकल’ के खिताबी मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी नोवाक जोकोविच (सर्बिया) को पराजित कर ख़िताब जीता. खिताबी मुकाबले में नडाल ने जोकोविच को 3-6, 7-5, 6-2, 6-4 से हराया.
नडाल ने इस जीत के साथ ही 9वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता. इस जीत के साथ ही नडाल लगातार पांच बार फ्रेंच ओपन जीतने वाले खिलाड़ी बन गए. नडाल ने यह खिताब जीतकर 14 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पीट सम्प्रास (अमेरिका) के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
विदित हो कि राफेल नडाल ने पहली बार वर्ष 2005 में फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.
राफेल नडाल द्वारा जीते गए टेनिस खिताबों की मुख्य सूची
• आस्ट्रेलियन ओपन (वर्ष 2009)
• फ्रेंच ओपन (वर्ष 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014)
• विंबलडन (वर्ष 2008, 2010)
• यूएस ओपन (वर्ष 2010, 2013)
फ्रेंच ओपन से संबंधित मुख्य तथ्य
फ्रेंच ओपन एक प्रमुख टेनिस ग्रैंड स्लैम (खिताब) है, जो मई एवं जून के मध्य पेरिस (फ्रांस) के ‘स्टेड रोलैंड गर्रोस’ टेनिस कोर्ट में खेला जाता है. इसका आयोजन वार्षिक रूप से होता है. फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम की शुरुआत वर्ष 1891 में हुई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation