स्पेन के नए राजा के रूप में ‘फिलिप 6वें’ ने 19 जून 2014 को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वे स्पेन के निवर्तमान राजा ‘जुआन कालरेस’ के पुत्र हैं. स्पेन के संसद के निचले सदन के स्पीकर ‘जीसस पोसादा’ ने फिलिप को देश के नए राजा के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
विदित हो कि जून 2014 के प्रथम सप्ताह में स्पेन के निवर्तमान राजा जुआन कालरेस ने 40 वर्ष तक राज करने के बाद अपने बेटे फिलिप 6वें के पक्ष में स्पेन की राजगद्दी छोड़ दी थी.
नोट- स्पेन संवैधानिक राजशाही के तहत एक संसदीय लोकतंत्र वाला देश है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation