स्पेन के बैंकों को वित्तीय संकट से उबारने के लिए यूरोजोन के 17 देश बेलआउट पैकेज पर सहमत हो गए. यूरो मुद्रा इस्तेमाल करने वाले 17 देशों के वित्त मंत्रियों की 9 जून 2012 को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस निर्णय के तहत वित्तीय संकट से प्रभावित बैंकों को 100 अरब यूरो बेलआउट पैकेज के रूप में देना है.
स्पेन के जिन बैंकों को वित्तीय सहायता की आवश्यकता है, उनके लिए राशि का निर्धारण स्वतंत्र ऑडिट के बाद किया जाना है. कंसल्टेंसी फर्म ओलिवर वेमैन और रोनाल्ड बर्जर को ऑडिट का काम दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्ड के अनुसार वैश्विक कर्जदाता इस वित्तीय सहायता के क्रियान्वयन और निगरानी में मदद करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation