केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने टीयर्स यू एपार्ट नामक राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण अभियान देश भर में 17 जुलाई 2013 को शुरू किया.
इसके लिए बरूआ कैंसर संस्थान गुवाहाटी और टाटा मैमोरियल अस्पताल ने एक लघु फिल्म तैयार की. यह फिल्म तम्बाकू जनित कैंसर और अन्य बीमारियों से पीडित व्यक्तियों के रिश्तेदारों के कथनों और बीमारियों की भयावह स्थिति पर आधारित है. इस फिल्म को दूरदर्शन के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों और आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों से पांच-छह सप्ताह तक प्रसारित प्रचारित किया जाना है.
टीयर्स यू एपार्ट अभियान से संबंधित मुख्य तथ्य
• राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण अभियान वर्ल्ड लंग फाउंडेशन से तकनीकी सहायता के साथ विकसित किया गया.
• इस अभियान से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तंबाकू या निकोटिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रयासों को समर्थन प्राप्त होना है.
विदित हो कि व्यस्कों की धूम्रविहीन तम्बाकू चबाने खाने की आदतों पर किए गए एक वैश्विक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में 21 करोड़ व्यक्ति खाने चबाने के तम्बाकू का सेवन करते हैं. यह संख्या देश के कुल व्यस्कों की संख्या का 26 प्रतिशत है. तम्बाकू का सेवन करने वाले 21 करोड़ भारतीयों में से 33 प्रतिशत पुरूष और 18 प्रतिशत महिलाएं है. धूम्रविहीन तम्बाकू में गुटका, जर्दा, पान मसाला, खैनी और तम्बाकू के साथ पान शामिल है.
तम्बाकू सेवन के खतरों से लोगों को जागरुक करना विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का उद्देश्य...
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में तम्बाकू, गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध लगाया...
हरियाणा सरकार ने गुटखा, पान मसाला, जर्दा पर लगाया प्रतिबंध...
राज्य सरकार का राजस्थान में तम्बाकू युक्त गुटखे पर प्रतिबंध का निर्णय...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation