केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत में पशुओं पर परीक्षण किये गए सौंदर्य प्रसाधनों के आयात पर 14 अक्टूबर 2014 को प्रतिबंध लगा दिया. इससे पहले इसने देश के भीतर कॉस्मेटिक पशु परीक्षण पर प्रतिबंध लगाया था. ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स (पांचवा संशोधन) कानून 135 बी नाम का एक नया कानून जोड़ा है. इसके बाद ऐसे किसी भी सौंदर्य उत्पाद का देश में आयात नहीं किया जा सकता जिसे बनाने के लिए पशुओं पर प्रयोग किया गया हो, यह प्रतिबंध 13 नवंबर, 2014 को प्रभाव में आ जाएगा.
इस ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स नियम में संशोधन जो परीक्षण और आयात पर दोहरी प्रतिबंध लगाने के बाद भारत यूरोपीय संघ और इसराइल के साथ उस समूह का सदस्य बन गया हैं जो कि बहुत पहले इस तरह के प्रतिबंध लगा चुके हैं. इसी के साथ भारत दक्षिण एशिया में सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों के मामले में क्रूरता मुक्त देश बन गया.
पृष्ठभूमि
ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल, इंडिया के "बी क्रुएल्टी फ्री" नाम का अभियान जानवरों के लिए एक ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहा है क्योंकि भारत में पशु पर परीक्षण किये गए सौंदर्य प्रसाधनों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया. यह ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल, इंडिया के "बी क्रुएल्टी फ्री" नाम का अभियान हैं जिसने इस आयात प्रतिबंध को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जून 2014 में एचएसआई केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को 70000 से अधिक हस्ताक्षरों से युक्त एक याचिका पेश करने के लिए मिला था जो आयात प्रतिबंध के समर्थन में थी साथ ही इसनें पशुओं पर सौंदर्य प्रसाधनों के परीक्षण के लिए किये जा रहे क्रूर व्यवहार से अवगत कराया.
ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल का ‘बी क्रुएल्टी फ्री’ अभियान
‘बी क्रुएल्टी फ्री’ अभियान भारत में सौंदर्य प्रसाधन के लिए पशु परीक्षण समाप्त करने के लिए अभियान है. विश्व के कई भागों में प्रयोगशालाओं में जानवर अभी भी पीड़ित हैं और सौंदर्य प्रसाधन परीक्षण करने के कारण मर रहे हंन जैसे लिपस्टिक और शैंपू के लिए परीक्षण. रसायन उनके गले में जबरदस्ती डाले जाते हैं, उनकी आँखों एवं उनकी मुंडा त्वचा पर दवाईयों का प्रयोग किया जाता हैं. यह सौंदर्य उद्योग का एक बुरा व घृणित तथ्य है, जिसको ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल, इंडिया का "बी क्रुएल्टी फ्री" अभियान समाप्त करना चाहता हैं.
विश्व स्तर पर "बी क्रुएल्टी फ्री" अभियान को भारत में मिली दोहरी सफलता परीक्षण और आयात प्रतिबंध इसकी नवीनतम जीत है. इससे पहले 2014 में, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, न्यूजीलैंड, ताइवान और संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रीय कॉस्मेटिक पशु परीक्षण प्रतिबंध के प्रस्ताव के लिए गए बिल इसकी सफलता की कहानी कहते हैं.
ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल (एचएसआई)
ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल सभी जानवरों की रक्षा के लिए काम कर रहे दुनिया के अंतरराष्ट्रीय पशु संरक्षण संगठनों में से एक है. जिसमें प्रयोगशालाओं के जानवरों, कृषि जानवरों, सहयोगी जानवर और वन्य जीवन भी शामिल है. एचएसआई विश्व भर के कई देशों में कार्यक्रमों का समर्थन करता है और ऑस्ट्रेलिया, ब्रुसेल्स (यूरोप कार्यालय), कनाडा, कोस्टा रिका (लैटिन अमेरिका कार्यालय), भारत, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका (एचएसयुएस) में इसके कार्यालय स्थित हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation