महाराजा हरी सिंह: दि ट्रबल्ड इयर्स
कांग्रेस के राज्य सभा सांसद (दिल्ली क्षेत्र) और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कर्ण सिंह ने हरबंस सिंह द्वारा लिखित पुस्तक महाराजा हरी सिंह: दि ट्रबल्ड इयर्स का विमोचन 19 सितंबर 2011 को किया.
महाराजा हरी सिंह: दि ट्रबल्ड इयर्स पुस्तक की भूमिका स्वयं डॉ कर्ण सिंह ने लिखी है. भूमिका में कर्ण सिंह ने अपने पिता हरी सिंह (जम्मू कश्मीर के तत्कालीन राजा) के तख्ता पलट में शेख अब्दुल्ला की मदद के लिए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु पर आरोप लगाया है.
महाराजा हरी सिंह: दि ट्रबल्ड इयर्स पुस्तक के लेखक हरबंस सिंह ने भी लगभग ऐसी ही बात लिखी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation