हिंदी के साथ-साथ मराठी रंगमंच के मशहूर निर्देशक, अभिनेता और पटकथा लेखक सत्यदेव दुबे का 25 दिसंबर 2011 को मुंबई में निधन हो गया. वर्ष 2011 में पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित सत्यदेव दुबे का 19 सितंबर 2011 को मस्तिष्काघात हुआ था और तब से वह कोमा में थे.
सत्यदेव दुबे का जन्म मध्य प्रदेश के बिलासपुर में 1936 में हुआ था. युद्ध की व्यर्थता पर धर्मवीर भारती के नाटक अंधायुग पर आधारित 1962 में आई उनकी प्रस्तुति काफी चर्चित हुई थी. विजय तेंदुलकर, बादल सरकार और गिरीश कर्नाड जैसे नाटककारों की कृतियों को रंगमंच पर उतारने वाले सत्यदेव दुबे ने श्याम बेनेगल की कई फिल्मों के लिए पटकथा भी लिखी थी.
श्याम बेनेगल की फिल्म भूमिका के लिए सत्यदेव दुबे को 1978 में सर्वश्रेष्ठ पटकथा का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. सत्यदेव दुबे को मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शिखर सम्मान और कालीदास सम्मान भी मिल चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation