ह्यूस्टन के राइस विश्वविद्यालय के बोरिस याकोब्सन के नेतृत्व में किए गए एक शोध में शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि कार्बाइन नाम का एक पदार्थ अब तक का सबसे कठोर ज्ञात पदार्थ हो सकता है. यह पदार्थ हीरे और ग्रेफीन से भी कठोर है.
शोध के अनुसार खिंचाव के मामले में कार्बाइन की क्षमता सभी ज्ञात पदार्थों में सबसे ज्यादा है. शोधकर्ताओं की टीम के अनुसार कार्बाइन के कुछ असाधारण गुण हो सकते हैं, अगर इसे बड़ी मात्रा में बनाया जा सके.
कार्बाइन
कार्बाइन असल में कार्बन परमाणुओं की एक श्रृंखला है जो एक दूसरे से दो या तीन रासायनिक बांडों के मार्फत जुड़े होते हैं. कार्बाइन, ग्रेफीन से भी दो गुना मजबूत है. तनाव की स्थिति में कार्बाइन स्थिर रहता है.
शोध से संबंधित मुख्य तथ्य
• गणना के अनुसार कार्बाइन में, ग्रेफीन और कार्बन ट्यूब की अपेक्षा दोगुना और हीरे की अपेक्षा तीन गुना कठोरता होती है.
• शोधकर्ताओं के अनुसार कार्बाइन को चुंबकीय सुपरकंडक्टर में बदला जा सकता है. इससे पहले कुछ वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में कार्बाइन बनाने में सफलता हासिल की थी लेकिन इसकी प्रकृति बहुत ही अस्थिर थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation