Union Interim Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश कर रही है जो एक अंतरिम बजट है क्योंकि इस साल देश में आम चुनाव भी कराये जायेंगे. नई सरकार के गठन के बाद पूर्ण बजट पेश किया जायेगा.
आपको बता दें कि यह अंतरिम बजट एक वोट-ऑन-अकाउंट है, जो सरकार को साल 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार के गठन तक कुछ निश्चित धनराशि खर्च करने का अधिकार देता है.
वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए पेश किये जाने वाले बजट की आप लाइव कवरेज भी देख सकते है. जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
यह भी देखें: किस वित्तमंत्री ने सर्वाधिक बार पेश किया है बजट?
बजट भाषण 2024:
केंद्रीय बजट भाषण देश की संसद में सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था. जो नए संसद भवन में उनका पहला भाषण था.
बजट की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखें?
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण आप दूरदर्शन (डीडी) न्यूज के साथ-साथ यूट्यूब चैनल और प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की वेबसाइट पर देख सकते है.
बजट भाषण आप संसद के ऑफिसियल चैनल Sansad TV पर भी लाइव देख सकते है. साथ सभी सम्बंधित यूट्यूब चैनलों पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जायेगा. Sansad TV और प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) का लिंक आपको नीचे मिल जायेगा.
आज का वित्तमंत्री का क्या है पूरा शेड्यूल:
- सुबह 8.15 बजे बजट टीम के साथ फोटो शूट
- वित्तमंत्री सुबह 8.45 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगी.
- वित्तमंत्री सुबह 9.15 बजे संसद पहुंचेंगी
- सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी
- उसके बाद बजट 2024 सुबह 11 बजे पेश किया जायेगा.
वित्तमंत्री के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड:
सीतारमण लगातार छठा बजट पेश किया. इससे पहले उन्होंने पांच पूर्ण बजट पेश कर चुकी है. यह उनके कार्यकाल का पहला अंतरिम बजट है. वह इस मामले में मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी. चिदंबरम और यशवंत सिन्हा जैसे नेताओं को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने लगातार पांच बजट पेश किये है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation