Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल का 8वां और मोदी सरकार 3.0 का तीसरा बजट पेश कर दिया है। नए आम बजट में मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए आम आदमी को राहत दी गई है।
सरकार ने टैक्स दर में बदलाव करते हुए 12 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है। वहीं, सरकार की ओर से नए बजट में कुछ सामानों का सस्ते होने की भी घोषणाएं की गई हैं। कौन-कौन सी वस्तुएं होंगी सस्ती, यहां देखें पूरी लिस्ट।
Union Budget 2025: आम बजट में क्या-क्या हुआ सस्ता
-50 हजार सस्ते मकान बनाए जाएंगे।
-मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे।
-कैंसर से जुड़ी दवाएं सस्ती होंगे।
-ईवी बैट्री पर छूट का ऐलान।
-82 सामानों से सेस हटाया गया।
-चमड़े से आयात शुल्क हटाया गया, जिससे बाजार में चमड़ा होगा सस्ता।
-LED/LCD टीवी सस्ते होंगे।
-इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी सस्ती।
-भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे। बुनकरों द्वारा बनाए गए कपड़ों भी सस्ते मिलेंगे।
-भारत में मोबाइल फोन होंगे।
-6 जीवन रक्षक दवाओं के दाम कम किए जाएंगे।
-लीथियम बैट्री पर छूट मिलेगी।
-किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।
पढ़ेंः Budget 2025 New Income Tax Slab: आपकी कमाई पर कितना लगेगा टैक्स, यहां देखें नया स्लैब
Comments
All Comments (0)
Join the conversation