Budget 2025 New Income Tax Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पूर्ण आम बजट पेश कर दिया है। बजट में वित्त मंत्री की ओर से नई घोषणाएं की गई है। इसमें महिलाओं की भागीदारी के साथ-साथ किसानों तक का ध्यान रखा गया है। वहीं, मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए न्यू टैक्स रिजिम में बदलाव किया गया है। इसके तहत सरकार ने टैक्स स्लैब में 12 लाख रुपये तक कमाई को टैक्स से बाहर रखा है।
Budget 2025 Tax Slab in Hindi: कितनी कमाई पर कितना लगेगा टैक्स
सरकार ने पुूराने टैक्स स्लैब में बढ़ा बदलाव किया है। इसके तहत सरकार ने अब चार लाख रुपये तक कमाई पर पर टैक्स को शून्य किया है। वहीं, यदि किसी व्यक्ति की कमाई 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक है, तो 5 फीसदी टैक्स है।
यह मिडिल क्लास के लिए बहुत बड़ा एलान है। वित्त मंत्री का यह भी कहना है कि जिन लोगों की कमाई 12 लाख रुपये तक है, उन्हें कोई टैक्स नहीं देना है, क्योंकि इसमें सरकार रिबेट देगी। इससे सरकार को एक लाख करोड़ रुपये का वित्तीय घाटा भी होगा।
0 से 4 लाख रुपये तक- कोई टैक्स नहीं
4-8 लाख रुपये तक- 5 फीसदी
8 से 10 लाख रुपये तक- 10 फीसदी
12 से 16 लाख रुपये तक- 15 फीसदी
16 से 20 लाख रुपये तक- 20 फीसदी
20 से 24 लाख रुपये तक- 25 फीसदी
24 लाख से अधिक कमाई पर- 30 फीसदी
क्या थी पुराना टैक्स स्लैब
0 से 3 लाख रुपये- कोई टैक्स नहीं
3 से 7 लाख रुपये- 5 फीसदी
7 से 10 लाख रुपये- 10 फीसदी
10 से 12 लाख रुपये- 15 फीसदी
12 से 15 लाख रुपये- 20 फीसदी
15 लाख से अधिक- 30 फीसदी
नए टैक्स स्लैब से कितनी होगी बचत
नया टैक्स लागू होने से अब आम आदमी कमाई पर टैक्स की अधिक बचत होगी। उदाहरण के तौर पर पहले यदि किसी व्यक्ति की कमाी 8 लाख रुपये थी, तो उसे 30 हजार रुपये टैक्स लगता था। हालांकि, अब यह शून्य हो गया है। वहीं, पहले 10 लाख रुपये की आमदनी पर 50 हजार रुपये टैक्स लगता था, अब यह शून्य हो गया है। पहले 12 लाख रुपये की कमाई पर 80 हजार रुपये टैक्स लगता था, अब यह शून्य है।
आमदनी | टैक्स(पहले) | टैक्स(अब) |
8 लाख | 30 हजार रुपये | शून्य |
10 लाख | 50 हजार रुपये | शून्य |
12 लाख | 80 हजार रुपये | शून्य |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation