भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. जब आईसीसी वनडे विश्व कप शुरू हुआ, तो कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होने की भविष्यवाणी की थी.
दोनों टीमें टूर्नामेंट से पहले एकदिवसीय मैचों में शानदार प्रदर्शन भी किया था. पॉइंट टेबल टॉपर्स भारत अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है. फाइनल में जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमें आज वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में खेल रही है.
यह भी देखें:
भारत के पास 2019 का हिसाब चुकाने का मौका:
साल 2019 के विश्व कप सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. मेजबान भारत के पास उस हार का बदला लेने का पूरा मौका है. भारत को जहां घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता. युवा रचिन, और अनुभवी बोल्ट जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड हाई वोल्टेज सेमीफाइनल:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला 2023 आईसीसी विश्वकप का सेमीफाइनल भारत सहित न्यूजीलैंड के लिए भी एक महत्वपूर्ण मैच है. भारत ने 2015 और 2019 विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन टीम इंडिया को दिल तोड़ने वाली हार मिली थी.
भारत और न्यूजीलैंड ने विश्व कप में 10 मैच खेले हैं, जिनमें से न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 4 जीते हैं. जहां भारत ने इस विश्व कप के लीग फेज में न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दिया, वहीं 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल के नतीजे को भूलना मुश्किल होगा. लेकिन इस बार परिस्थितियां भारत के पक्ष में हैं.
वानखेड़े की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, लेकिन स्पिनर भी दोनों टीमों के लिए अहम होंगे. विराट कोहली बनाम टिम साउथी और रोहित शर्मा बनाम ट्रेंट बोल्ट के बीच मुकाबला निश्चित रूप से रोमांचक होगा.
इस विश्वकप में भारत का अब तक का सफ़र:
- ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
- अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया
- पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
- बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
- न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
- इंग्लैंड को 100 रनों से हराया
- श्रीलंका को 302 रनों से हराया
- साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया
- नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया
सेमीफाइनल में दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन:
भारत इस बार अपना 8वां सेमीफाइनल खेलने जा रही है. भारत अभी तक सात बार विश्व कप के सेमी फाइनल में पहुंची है जहां भारत को 4 मैचों में हार मिली है और टीम मैचों में जीत हासिल हुई है.
वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो यह उसका 9वां सेमीफाइनल है. अभी तक खेले गए 8 मैचों में से न्यूजीलैंड को 6 में हार का सामना करना पड़ा है, सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है. न्यूजीलैंड विश्वकप के सर्वाधिक सेमीफाइनल मैच हारने वाली टीम है.
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह और मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड:
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.
यह भी पढ़ें:
इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
ICC ODI World Cup में अब तक का सबसे कम टीम स्कोर कौन से है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation