हर व्यक्ति का सपना एक आरामदायक और सुविधाओं से भरी यात्रा का होता हैI लेकिन देश में कम ही व्यक्ति ऐसी रॉयल यात्रा की कल्पना कर पाते हैंI सामान्य व्यक्ति केवल शताब्दी, राजधानी और वन्दे भारत जैसी ट्रेनों से ही रॉयल यात्रा की कल्पना कर पाता हैI देश में रेल यात्राओं को भीड़-भाड़, स्वच्छता की कमी और लेट लतीफी से जोड़ कर ही देखा जाता रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं? भारतीय रेलवे दैनिक ट्रेनों की तरह ही कुछ रॉयल ट्रेने भी चलाती है ये ट्रेने डेली चलने वाली शताब्दी, राजधानी और वन्दे भारत जैसी ट्रेनों से भी कहीं ज्यादा लक्ज़री होती हैं जिसमें यात्रा के दौरान आपको किसी राजा जैसी शाही फीलिंग का अनुभव हो सकता हैI हम बात कर रहें हैं भारत की रॉयल ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस की जी हाँ ये वो रॉयल ट्रेन हैं जिसमें आपका सफर न सिर्फ लक्ज़री सुविधाओं से भरा बल्कि विश्व के सबसे बेहतरीन ट्रेन यात्राओं में से एक होगाI
हाल ही में, भारतीय रेलवे ने अपनी सुपर लक्ज़री ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस के लिए बुकिंग शुरू कर दी हैI महाराजा एक्सप्रेस न केवल भारत की बल्कि विश्व की सबसे लक्ज़री ट्रेनों में से एक हैI इस ट्रेन में 4 शानदार टूर पैकेज दिए जा रहे हैं जो उत्तर, मध्य और पश्चिमी भारत की रॉयल यात्रा करवाएंगेI इसमें 'इंडियन पैनोरमा', 'द इंडियन स्प्लेंडर', 'द हेरिटेज ऑफ इंडिया' और 'ट्रेजर ऑफ इंडिया' जैसी रॉयल ट्रेन शामिल हैंI इसमें पहली तीन ट्रेनों में 6-रात 7-दिन लंबे टूर पैकेज हैं, जबकि, 'ट्रेजर ऑफ इंडिया' में 3-रात 4-दिन की यात्रा का टूर पैकेज बुक किया जा सकता है।
इन ट्रेनों से यात्री न केवल आगरा के ताजमहल, जयपुर के किले और महल, उदयपुर की झीलों के साथ ही रणथंभौर के टाइगर रिजर्व और जंगल सफारी का भी आनंद ले सकेंगेI महाराजा एक्सप्रेस को इंग्लॅण्ड की रॉयल स्कॉट्समैन और यूरोप की ओरिएंट एक्सप्रेस जैसी दुनिया की प्रसिद्ध लग्ज़री ट्रेनों से ज्यादा ऊंचा दर्जा दिया गया है।
महाराजा एक्सप्रेस के बारे में कुछ रोचक बातें
महाराजा एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिजम कॉर्पोरेशन संचालित करती हैI भारतीय रेलवे ने महाराजा ट्रेन में उन सभी लक्ज़री सुविधाओं का ध्यान रखा है जिससे आपको सफ़र के दौरान किसी राजा जैसा अनुभव हो सकता हैI महाराजा एक्सप्रेस में 23 डिब्बे हैं और सभी डिब्बे भारत के शाही महलों की याद दिलाते हैं, इस ट्रेन में दो बेहतरीन पैंट्री भी हैं जहाँ यात्रियों को उनकी पसंद का खाना दिया जाता हैI इस ट्रेन में कुल 43 केबिन, एक एग्जीक्यूटिव लाउन्ज और एक सौवेनिएर शॉप भी उपलब्ध होती हैI इसमें यात्रिओं के ठहरने के लिए कई अलग अलग प्रकार के केबिन होते हैं जिनमें एलसीडी टीवी से लेकर डीवीडी प्लेयर, इंटरनेट सुविधाएं, इन-हाउस मूवी और लाइव टेलीविज़न जैसी सभी शाही सुविधाएँ होती हैं जो यात्रा को यादगार बनती हैं I
यात्रा के दौरान सभी केबिनों और पब्लिक एरिया में बड़ी-बड़ी खिड़कियां होती हैं जिनसे यात्री बाहर के सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। इसमें दो फाइन-डाइनिंग 'महल' हैं - मयूर महल और रंग महल जो एक बार में 42 यात्रियों के खाने की व्यवस्था कर सकते हैं। इसमें ड्रिंक करने वालों के लिए कुछ विदेशी ड्रिंक के साथ वाइन, बियर और अन्य ड्रिंक भी मिलते हैं।
महाराजा एक्सप्रेस के टूर पैकेज
इंडियन पैनोरमा टूर पैकेज:
ये टूर पैकेज 6 रात 7 दिन का होता है जिसमें इसकी यात्रा दिल्ली से शुरू होती है जो जयपुर - रणथंभौर - फतेहपुर सीकरी - आगरा - ओरछा, - खजुराहो - वाराणसी - के बाद वापस दिल्ली में ही समाप्त होती हैI
हेरिटेज ऑफ इंडिया:
ये टूर पैकेज 8 दिन और 7 रातों का होता है, इसके सफर की शुरुआत मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से होती हैI यहाँ रेल कर्मचारियों यात्रियों का भव्य स्वागत करते हैं, यहां से ट्रेन अजंता की और जाती है जिसके बाद उदयपुर - जोधपुर - बीकानेर - जयपुर - रणथंभौर - फ़तेहपुर सीकरी (आगरा) के बाद ट्रेन दिल्ली आ कर अपनी यात्रा समाप्त करती हैI
ट्रेजर्स ऑफ इंडिया:
इसकी यात्रा 4 दिन 3 रातों की होती है जिसकी शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होती हैI दिल्ली से ट्रेन पहले आगरा होते हुए राजस्थान जाती है, जहाँ ये रणथंभौर से पिंक सिटी जयपुर के बाद पुन: दिल्ली में आकर समाप्त हो जाती हैI
इंडियन स्प्लेंडर यात्रा:
ये टूर भी 8 दिन व 7 रातों का होता है, इसकी शुरुआत दिल्ली से होती है जिसके बाद ये आगरा, रणथंभौर होते हुए जयपुर, बीकानेर उदयपुर, बालासिनोर, मुंबई तक का सफर तय करती है I इस यात्रा के दौरान यात्रियों को रेगिस्तान से लेकर विभिन्न किलों, महलों के साथ ही भारत की संस्कृति और विरासत की झलक भी देखने को मिलती हैI
महाराजा एक्सप्रेस का शाही किराया:
भारत की सबसे शाही ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस की शुरुआत वर्ष 2010 में हुई थीI इसे भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिजम कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित किया जाता हैI यह ट्रेन देश की सबसे रोमांचक और शाही जगहों से गुजरती हैI इस शाही ट्रेन का किराया 40,000 से 1,25,000 रुपए प्रति व्यक्ति तक है जबकि इसके प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया 18,97,120 रु है।
कैसे बुक करें अपना टूर पैकेज:
यदि आप भी इस लक्ज़री यात्रा का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो महाराजा एक्सप्रेस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने मनपसन्द टूर पैकेज को बुक कर सकते हैंI
Comments
All Comments (0)
Join the conversation