यातायात के साधनों में यदि सबसे तेज साधन की बात करें, तो वह हवाई जहाज है। इसके माध्यम से घंटों का सफर मिनटों में पूरा किया जा सकता है। यही वजह है कि समय की बचत के लिए यातायात के साधनों में हवाई जहाज को अधिक तव्वजों दी जाती है।
इसके साथ ही यह आरामदायक और सुविधाजनक सफर के लिए भी जाना जाता है। आपने भारत में कई घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बारे में सुना होगा।
हालांकि, क्या आपको भारत के सबसे छोटे हवाई अड्डे के बारे में पता है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम रनवे के संदर्भ में भारत के सबसे छोटे एयरपोर्ट के बारे में जानेंगे।
कौन-सा है भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट
भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट बलजेक हवाई अड्डा है, जिसे तूरा एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। यह एयरपोर्ट मेघालय राज्य में उत्तर-पूर्व में 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
20 सीटर हवाई जहाज के लिए बना था एयरपोर्ट
इस एयरपोर्ट का निर्माण सिर्फ 20 सीटर हवाई जहाज डॉर्नियर 228 के लिए किया गया था। हालांकि, जमीन का अधिक अधिग्रहण कर इसका विस्तार करने की योजना था, जिसके लिए बीते वर्ष ही डेडलाइन तय की गई थी।
सिर्फ एक किलोमीटर का है रनवे
भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर आपको कई किलोमीटर के रनवे देखने को मिलेंगे। हालांकि, भारत के इस एयरपोर्ट पर आपको सिर्फ एक किलोमीटर का रनवे देखने को मिलेगा, जिस पर सिर्फ छोटे जहाजों को ही उतारा जाता है। यही वजह है कि रनवे के मामले में यह पूरे भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट है।
1983 में भेजा गया था प्रस्ताव
इस एयरपोर्ट के लिए साल 1983 में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके बाद 1995 में यह प्रस्ताव सेंक्शन हुआ था।
इस हवाई अड्डे का निर्माण 12 करोड़ 52 लाख रुपये में किया गया था। वहीं, इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य साल 2008 में खत्म हुआ था।
भारत में कुल कितने एयरपोर्ट हैं
आपको बता दें कि भारत में कुल एयरपोर्ट की संख्या 153 हैं। इसमें से 118 घरेलू एयरपोर्ट और 35 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं। इन हवाई अड्डों के माध्यम से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री देश-विदेश की यात्रा करते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। क्या आपको भारत की सबसे महंगी कार के बारे में पता है। यदि नहीं, तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर इस बारे में जान सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation