भारत में कारों के शौकिन लोगों की संख्या बहुत है। हर साल बाजार में नई कारें आ रही हैं, जो अपने आकर्षक लुक, शानदार फीचर्स और आरामदायक सवारी से लोगों के मन को भा रही हैं।
बीते कुछ वर्षों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में गाड़ियों की मांग में भी तेजी देखी गई है। आपने भारत में कई महंगी व सस्ती कारों के बारे में पढ़ा होगा।
हालांकि, क्या आपको पता है कि भारत में बिकने वाली सबसे महंगी कार कौन-सी है। इसके साथ ही इसके मालिक कौन-हैं।
यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम भारत की सबसे महंगी कार व इसके मालिक के बारे में जानेंगे।
कार नहीं सुपरकारें होती हैं महंगी कारें
देश-दुनिया में बिकने वाली महंगी कारों में सामान्य कारें नहीं, बल्कि कुछ सुपरकारें होती हैं, जो कि बहुत मंहगी कारें होती हैं।
यह कारें अपने बेहद आकर्षक लुक और दमदार इंजन और अनूठे फीचर्स की वजह से जानी जाती हैं। इन कारों की रफ्तार सामान्य कारों की तुलना में काफी अधिक होती हैं।
वहीं, इनके इंजन द्वारा लगाए जाने वाला Torque भी अधिक होता है, जो कि कुछ सेकेंड में ही कार को तेज रफ्तार पकड़ने में मदद करता है। इन कारों के छोटे-छोटे पुर्जें भी बहुत महंगे होते हैं।
कौन-सी है भारत की सबसे महंगी कार
भारत में वैसे तो महंगी कारों में बिकने वाली बहुत कारें हैं। हालांकि, इनमें से एक है McLaren 765 LT Spider कार। यह कार भारत में बिकने वाली सुपरकारों में से सबसे महंगी कार है।
कितने की है सबसे महंगी कार
भारत में बिकने वाली मैकलेरेन 765 एलटी स्पाइडर कार की कीमत 12 करोड़ रुपये है, जो कि इसे अन्य कारों की तुलना में बहु मंहगा बनाती है।
इसके अलावा कौन-सीं है महंगी कारें
भारत में इस कार के अलावा Rolls Royce Cullinan Black, Ferrari, lamborghini, Ford Mustang व Mercedes Benz G-Class आदि महंगी कारे हैं।
इन सभी कारों की कीमत करोड़ों रुपये में है। रॉलस रॉयस कुलिनन ब्लैक कार की भारत में करीब 9 करोड़ रुपये कीमत है।
भारत में किसके पास है सबसे महंगी कार
भारत में हैदराबाद के रहने वाले नसीर खान के पास McLaren 765 LT Spider कार है। उनके पास इससे पहले रॉलस रॉयस व मर्सिडिज, फरारी और लैंबॉर्गिनी जैसे कई कारों का क्लेक्शन है।
नसीर पेशे से एक उद्यमी और अंत्रप्रेन्योर हैं। उन्हें महंगी कारों के क्लेक्शन का भी शौक है, जिसे लेकर वह अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation