जानें इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार और विजेताओं के बारे में

Sep 11, 2020, 16:36 IST

 इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2019 प्रसिद्ध प्रकृतिवादी और एक अंग्रेजी प्रसारक सर डेविड एटनबरो को प्रदान किया गया है. वह अपने बीबीसी प्रकृति वृत्तचित्रों (nature documentaries) के लिए सबसे अधिक जाने जाते हैं. इस लेख में हम इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार, सर डेविड एटनबरो और पिछले विजेताओं की सूची के बारे में अध्ययन करेंगे.

 Indira Gandhi Peace Prize award
Indira Gandhi Peace Prize award

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2019 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा एक आभासी कार्यक्रम में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर सर डेविड एटनबरो को प्रदान किया गया है. ऑनलाइन अवार्ड फंक्शन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं. उन्होंने सर डेविड एटनबरो को आधी सदी से अधिक समय के लिए प्रकृति के "सबसे कट्टर विवेक रखने वाले" के रूप में वर्णित किया. सर डेविड एटनबरो अभिनेता रिचर्ड एटनबरो के भाई भी हैं.

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार के बारे में

- इसे 'इंदिरा गांधी शान्ति, निरस्त्रीकरण और विकास' पुरस्कार के रूप में भी जाना जाता है.

- प्रतिष्ठित पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है और प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है.

- 1986 से, यह हर साल 'इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट' द्वारा दिया जा रहा  है.

- इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार के तहत 25 लाख रुपए नकद, एक ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है.

 यह पुरस्कार उन व्यक्तियों या संगठनों को रचनात्मक प्रयासों के लिए दिया जाता है:

- अंतर्राष्ट्रीय शांति, विकास और एक नए अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक क्रम को बढ़ावा देने के लिए.

- यह सुनिश्चित करना कि वैज्ञानिक खोजों का उपयोग मानवता की भलाई के लिए किया जाता है, और स्वतंत्रता के दायरे को बढ़ाया जाता है.

- 1986 में, पार्लामेंटेरिअंस फार ग्लोबल ऐक्शन को प्रथम इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार  प्रदान किया गया था.

सर डेविड एटनबरो के बारे में

- वह एक प्राकृतिक इतिहासकार और एक अंग्रेजी प्रसारक हैं.

- प्राकृतिक दुनिया के बारे में शानदार फिल्मों और पुस्तकों के साथ मानव जाति को शिक्षित करने में उनकी विलक्षण रचनात्मकता के लिए उन्हें जाना जाता है.

- इसलिए, वह लिखने और बीबीसी नेचुरल हिस्ट्री यूनिट को प्रस्तुत करने के लिए प्रसिद्ध हैं.

- उनकी नौ प्राकृतिक इतिहास की डॉक्यूमेंट्री सीरीज़, जिसमें जीवन संग्रह है, जो एक साथ पृथ्वी पर जानवरों और पौधों के जीवन का व्यापक सर्वेक्षण करता है.

- अपने काम के माध्यम से, वह प्लेनेट की जैव विविधता को संरक्षित करने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाते है ताकि हम सभी जीवन में एक स्थायी और सामंजस्यपूर्ण तरीके से रह सकें.

भारत में वीरता पुरस्कार विजेताओं को कितना मौद्रिक भत्ता मिलता है?

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार के विजेताओं की सूची

विजेताओं के नाम वर्ष
पार्लामेंटेरिअंस फार ग्लोबल ऐक्शन  1986
मिखाइल गोर्बाचोफ (भूतपूर्व सोवियत संघ नेता) 1987
ग्रो हार्लेम ब्रंड्टलैंड (नार्वे की भूतपूर्व प्रधानमंत्री) 1988
यूनिसेफ 1989
सैम नुजोमा (नमीबिया के प्रथम राष्ट्रपति) 1990
राजीव गाँधी (भूतपूर्व भारत के प्रधानमंत्री) 1991
साबुरो ओकिता (जापान के अर्थशास्त्री) 1992
वाक्लाव हावेल (प्रथम चेक गणराज्य के राष्ट्रपति) 1993
ट्रेवोर हडलेस्टन (रंगभेद विरोधी कार्यकर्ता) 1994
ओलुसेगुन ओबासान्जो (नाइजीरिया के 12वें राष्ट्रपति) 1995
मेडिसिन्स सांस फ्रंटियर्स (स्वयंसेवी संस्था) 1996
जिमी कार्टर (संयुक्त राज्य अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति) 1997
मोहम्मद युनुस (ग्रामीण बैंक के संस्थापक) 1998
एम एस स्वामीनाथन (भारतीय कृषि वैज्ञानिक) 1999
मेरी रोबिंसन (आयरलैंड की 7वीं राष्ट्रपति) 2000
सदाको ओगाटा (भूतपूर्व यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फार रिफ्यूजीज़) 2001
श्रीदत्त रामफल (राष्ट्रकुल के द्वितीय महासचिव) 2002
कोफी अन्नान (संयुक्त राष्ट्रसंघ के 7वें महासचिव) 2003
महा चाक्रि सिरिंधोर्न (थाईलैंड की राजकुमारी) 2004
हामिद करज़ई (अफगानिस्तान के 12वें राष्ट्रपति) 2005
वांगारी मथाई (पर्यावरण और राजनीतिक कार्यकर्ता) 2006
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन 2007
मोहम्मद अलबारदेई (IAEA के पूर्व महानिदेशक) 2008
शेख हसीना (बांग्लादेश की प्रधानमंत्री) 2009
लुइज़ इनाकियो लूला दा सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) (ब्राजील के भूतपूर्व राष्ट्रपति) 2010
इला भट्ट (SEWA की संस्थापक) 2011
 एलेन जानसन सरलीफ (लाइबेरिया के राष्ट्रपति) 2012
एंजेला मर्केल (जर्मनी की चांसलर) 2013
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 2014
संयुक्‍त राष्‍ट्र शरणार्थी उच्‍चायुक्‍त कार्यालय (UNHRC) 2015
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (भारत के पूर्व प्रधानमंत्री) 2017
विज्ञान व पर्यावरण केंद्र (CSE) 2018
डेविड एटनबरो (David Attenborough) (एक अंग्रेजी प्रसारक) 2019
Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News