भारत में वीरता पुरस्कार विजेताओं को कितना मौद्रिक भत्ता मिलता है?

Jan 18, 2019, 12:32 IST

भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी, 1950 को तीन वीरता पुरस्कार शुरू किये गये थे जिनके नाम हैं; परम वीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र. वीरता के लिए दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार परमवीर चक्र है इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार महावीर चक्र है. भारत सरकार इन पुरस्कारों को जीतने वाले सैनिकों या उनके परिवारों को हर महीने कुछ भत्ता देती है. इस लेख में हम आपको यही बता रहे हैं कि किस वीरता पुरस्कार विजेता को कितने रुपये भत्ते के रूप में मिलते हैं.

Gallantry Awardee's Kin
Gallantry Awardee's Kin

भारत की सेना को पृथ्वी पर लड़ने वाली दुनिया की सबसे खतरनाक सेना माना जाता है. वर्ष 1962 में जब चीन ने बिना किसी सूचना के भारत पर हमला कर दिया तो भारत में जाबांज सैनिक बिना जूते पहने ही सीमा पर लड़ने चले गए और खाने की उचित व्यवस्था ना होने के कारण वे ‘पंजीरी’(एक प्रकार का भुना हुआ चीनी युक्त आटा) खाकर ही चीन के सैनिकों का सामना करते रहे. जब चीन के सैनिकों ने देखा कि भारत के सैनिक कोई सफ़ेद पाउडर खाकर ही मुकबला कर रहे हैं तो उन्होंने अपने अधिकारियों को बताया कि पता नहीं भारत के सैनिक कौन सा पाउडर खाकर हमें कांटे की टक्कर दे रहे हैं. युद्ध की समाप्ति के बाद चीन को सच का पता लगा था.

war 1962

Image source:Magzter

तो यह था भारत के जाबांज सैनिकों का देश के प्रति समर्पण का एक उदाहरण, जिससे पता चलता है कि सैनिक अपने देश का कितना ख्याल रखते हैं. अब सवाल यह है कि क्या सरकारें भी सैनिकों का इतना ही ख्याल रखती है?

राष्ट्रीय ध्वज को किन परिस्थितियों में आधा झुकाया जाता है?

क्या आपने सोचा है कि जब कोई सैनिक शहीद हो जाता है या कोई वीरता पुरस्कार जीतता है तो उसके परिवार या खुद उसी को इस वीरता पुरस्कार के रूप में कितना रुपया मिलता है? वर्ष 2008 में देश के सबसे बड़े वीरता पुरस्कार ‘परमवीर चक्र’ विजेता को हर महीने सिर्फ 1500 रुपये मिलते थे जो कि अब 2018 में 20000/माह हो गया है. हालाँकि आजकल की बढती महंगाई को देखते हुए यह भी ऊँट के मुंह में जीरा ही लगता है. आइये देखते हैं कि अन्य वीरता पुरस्कारों में कितनी राशि मिलती है?

वर्तमान में; मौद्रिक भत्ते की नई दर इस प्रकार है; (1 अगस्त, 2017 से प्रभावी);

वीरता पुरस्कार

मौद्रिक भत्ता की पिछली दर
(रुपए प्रति माह)

मौद्रिक भत्ते की संशोधित दर
(रुपए प्रति माह)

परमवीर चक्र (PVC)

10,000

20,000

 अशोक चक्र (AC)

6,000

12,000

 महावीर चक्र (MVC)

5,000

10,000

 कीर्ति चक्र (KC)

4,500

9,000

 वीर चक्र (VrC)

3,500

7,000

 शौर्य चक्र (SC)

3,000

6,000

 सेना / नौ सेना / वायु सेना पदक (वीरता)

1,000

2,000

Source: PIB

वीरता पुरस्कार विजेताओं को केंद्र सरकार द्वारा हर महीने दी जाने वाले मौद्रिक भत्ते के अतिरिक्त सम्बंधित राज्य सरकारों से एकमुश्त नकद पुरस्कार,पेट्रोल पंप या भूखंड भी मिलते हैं.

mahaveer chakra petrol pump

हालाँकि राज्यों द्वारा दी जाने वाली यह राशि हर राज्य में अलग अलग होती है. जैसे परमवीर चक्र पुरस्कार के लिए पंजाब और हरियाणा सरकार के द्वारा 2 करोड़ रुपये जबकि अशोक चक्र के लिए इन दोनों राज्यों में 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.

केरल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, बिहार और मिजोरम में अशोक चक्र और परमवीर चक्र के लिए 8 लाख से 50 लाख रुपये के बीच दिए जाते हैं जबकि गुजरात जैसे धनी प्रदेश में परमवीर चक्र विजेता को सिर्फ 22,500 रुपये और अशोक चक्र के लिए 20,000 रुपये दिए जाते हैं.

निष्कर्ष में यह कहा जा सकता है कि युद्ध के मैदान में मारे गये व्यक्ति की जिंदगी की कोई कीमत नहीं लगायी जा सकती है. हाँ उस जाबांज के मरने के बाद उसका परिवार आर्थिक रूप से परेशान ना हो इसके लिए मुआवजे के तौर पर दी गयी राशि घाव पर मलहम का काम जरूर करती है.

लेकिन वास्तविकता कुछ अलग होती है; क्योंकि जब कोई सैनिक मर जाता है तो कुछ नेता और सरकारें सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मुआबजे या पेट्रोल पंप इत्यादि की घोषणा कर देते है लेकिन सच्चाई यह है कि शहीद के परिवार को मुआबजा लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर खाने पड़ते है, रिश्वत देनी पड़ती है.

इसलिए मेरा मानना है कि सरकार को शहीद सैनिक के पीड़ित परिवार के खाते में सहायता राशि सीधे उसी के खाते में डालनी चाहिए ताकि उस शहीद के परिवार को ठोकरें ना खानी पड़ें क्योंकि मुआबजा उसका हक है खैरात नहीं.

महावीर चक्र: भारत का दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार

जानें भारत का गलत नक्शा दिखाने पर कितनी सजा और जुर्माना लगेगा

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News