हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से की गई कार्रवाई में भारतीय वायु सेना ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना लगाकर वायु सेना ने आतंकवाद के खिलाफ जवाब दिया है, जिसके बाद देशभर में हर कोई वायु सेना के पराक्रम की बात कर रहा है।
इस कड़ी में भारतीय वायु सेना के जेट को उड़ान देने के लिए इसके एयरबेस महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में इस लेख में हम भारत के महत्त्वपूर्ण एयरबेस स्टेशनों के बारे में जानेंगे।
भारत में कुल कितने एयरबेस
भारत में कुल एयरबेस की बात करें, तो इनकी संख्या 60 हैं, जो कि भारत में अलग-अलग महत्त्वपूर्ण स्थानों पर मौजूद हैं।
भारत के 7 महत्त्वपूर्ण एयरबेस
अंबाला एयर फोर्स स्टेशन
हरियाणा के अंबाला में स्थित एयरफोर्स स्टेशन उत्तर भारत में प्रमुख एयरफोर्स स्टेशन है। यह अपनी महत्त्वपूर्ण लोकेशन की वजह से जाना जाता है। यहां से भारत-पाक बॉर्डर की दूरी करीब 220 किलोमीटर है। ऐसे में बॉर्डर सुरक्षा को देखते हुए यह महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है। आपको बता दें कि 2019 में की गई एयर स्ट्राइक में मिराज ने यही से उड़ान भरी थी।
पठानकोट एयरबेस
पठानकोट एयरबेस भारत-पाक बॉर्डर से नजदीक है। ऐसे में इसका अहम स्थान है। साल 1965 और 1971 की जंग में इस एयरबेस का महत्त्वपूर्ण किरदार रहा है। यहां मिग-21 और एमआई-35 जैसे जेट मौजूद रहते हैं। यहां एयरफोर्स के अलावा आर्मी बेस भी मौजूद है।
हिंडन एयरबेस
हिंडन एयरफोर्स स्टेशन एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का 8वां सबसे बड़ा एयरफोर्स स्टेशन है। यह पश्चिमी कमांड द्वारा संचालित किया जाता है। एयरफोर्स स्टेशन 14 किलोमीटर राउंडेड और 55 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यहां पर सी-17 ग्लोबमास्टर विमान खड़ा होता है, जो कि एयरफोर्स का बड़ा और मालवाहक विमान है।
हासिमआरा एयरबेस
पश्चिम बंगाल में स्थित यह एयरबेस भी महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है। क्योंकि, यह भारत-भूटान बॉर्डर से सबसे करीबी माना जाता है। वहीं, राफेल विमान को अपने बेड़े में शामिल कर यह एयरबेस और भी महत्त्वपूर्ण हो गया है।
सुलुर एयरबेस
तमिलनाडू के कोयंबटूर में स्थित सुलुर एयरबेस हिंडन के बाद दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस है। यह ऐसा स्टेशन है, जहां एक ही जगह पर फाइटर जेट, फाइटर हेलीकॉप्टर, कैरियर हेलीकॉप्टर, रिपयेरिंग डिपो और एयरफोर्स हॉस्पीटल तक मौजूद है।
महाराजपुर एयरबेस
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित महाराजपुर एयरबेस इकलौता एयरबेस है, जहां मिराज-2000 मौजूद है।
जोधपुर एयरबेस
जोधपुर एयरबेस राजस्थान में स्थित है और पाकिस्तान से नजदीकी के लिए जाना जाता है। इस एयरफोर्स स्टेशन का संचालन भारतीय विमानन प्राधिकरण के साथ मिलकर किया जाता है। 1965 के युद्ध से पहले यह एयरफोर्स फ्लाइंग कॉलेज का घर हुआ करता था।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation