हाल ही में भारत एवं श्रीलंका के बीच संपन्न पांच मैचों की वनडे सीरिज के अंतिम मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 30वां शतक बनाया था. इसके साथ ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुँच गए है. उनके आगे अब केवल सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 49 शतक बनाए हैं. इस लेख में हम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले 10 खिलाड़ियों का विवरण दे रहे हैं.
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले 10 खिलाड़ी
1. सचिन तेंदुलकर (भारत)
भारत के पूर्व कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज तथा मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 1989-2012 के अपने 23 साल के करियर में कुल 49 शतक बनाए थे.
Image source: TopYaps
सचिन तेंदुलकर का वनडे रिकॉर्ड
मैच: 463
पारी: 452
रन: 18426
उच्चतम स्कोर: 200 नाबाद
औसत: 44.83
शतक/अर्द्धशतक: 49/96
शून्य: 20 बार
2. विराट कोहली (भारत)
भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2008-2017 के अपने 9 साल के करियर में कुल 32 शतक बनाए है.
Image source: The Indian Express
विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड
मैच: 202
पारी: 194
रन: 9030
उच्चतम स्कोर: 183
औसत: 55.74
शतक/अर्द्धशतक: 32/45
शून्य: 12 बार
वनडे क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 1995-2012 के अपने 17 साल के करियर में कुल 30 शतक बनाए थे.
Image source: Indiatimes.com
रिकी पोंटिंग का वनडे रिकॉर्ड
मैच: 375
पारी: 365
रन: 13704
उच्चतम स्कोर: 164
औसत: 42.03
शतक/अर्द्धशतक: 30/82
शून्य: 20 बार
4. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
श्रीलंका के पूर्व कप्तान एवं विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 1989-2011 के अपने 22 साल के करियर में कुल 28 शतक बनाए थे.
Image source: ViewStorm
सनथ जयसूर्या का वनडे रिकॉर्ड
मैच: 445
पारी: 433
रन: 13430
उच्चतम स्कोर: 189
औसत: 32.36
शतक/अर्द्धशतक: 28/68
शून्य: 34 बार
5. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 2008-2017 के अपने 9 साल के करियर में कुल 26 शतक बनाए हैं.
Image source: CricketCountry.com
हाशिम अमला का वनडे रिकॉर्ड
मैच: 158
पारी: 155
रन: 7381
उच्चतम स्कोर: 159
औसत: 51.25
शतक/अर्द्धशतक: 26/34
शून्य: 3 बार
6. एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे स्थान पर हैं. उन्होंने 2005-2017 के अपने 12 साल के करियर में कुल 25 शतक बनाए हैं.
Image source: NDTV Sports
एबी डिविलियर्स का वनडे रिकॉर्ड
मैच: 225
पारी: 215
रन: 9515
उच्चतम स्कोर: 176
औसत: 54.06
शतक/अर्द्धशतक: 25/53
शून्य: 7 बार
7. कुमार संगकारा (श्रीलंका)
श्रीलंका के पूर्व कप्तान एवं दाएं हाथ के बल्लेबाज कुमार संगकारा वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सातवें स्थान पर हैं. उन्होंने 2000-2015 के अपने 15 साल के करियर में कुल 25 शतक बनाए थे.
Image source: Daily Express
कुमार संगकारा का वनडे रिकॉर्ड
मैच: 404
पारी: 380
रन: 14234
उच्चतम स्कोर: 169
औसत: 41.98
शतक/अर्द्धशतक: 25/93
शून्य: 15 बार
एकदिवसीय क्रिकेट में कितनी बार अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीता गया है
8. क्रिस गेल (विंडीज)
विंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में आठवें स्थान पर हैं. उन्होंने 1999-2015 के अपने 16 साल के करियर में कुल 22 शतक बनाए हैं.
Image source: Cricinfo
क्रिस गेल का वनडे रिकॉर्ड
मैच: 273
पारी: 268
रन: 9394
उच्चतम स्कोर: 215
औसत: 37.42
शतक/अर्द्धशतक: 22/48
शून्य: 23 बार
9. सौरभ गांगुली (भारत)
भारत के पूर्व कप्तान एवं बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सौरभ गांगुली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नौवें स्थान पर हैं. उन्होंने 1992-2007 के अपने 15 साल के करियर में कुल 22 शतक बनाए थे.
Image source: SouravGangulyCo – blogger
सौरभ गांगुली का वनडे रिकॉर्ड
मैच: 311
पारी: 300
रन: 11363
उच्चतम स्कोर: 183
औसत: 41.02
शतक/अर्द्धशतक: 22/72
शून्य: 16 बार
10. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दसवें स्थान पर हैं. उन्होंने 1999-2016 के अपने 17 साल के करियर में कुल 22 शतक बनाए थे.
Image source: NDTV Sports
तिलकरत्ने दिलशान का वनडे रिकॉर्ड
मैच: 330
पारी: 303
रन: 10290
उच्चतम स्कोर: 161 नाबाद
औसत: 39.27
शतक/अर्द्धशतक: 22/47
शून्य: 11 बार
वनडे क्रिकेट में 42 बार हैट्रिक विकेट लेने वाले 37 खिलाड़ी कौन हैं?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation