सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिनके बारे में ज़्यादातर लोगों को पता नहीं होता, लेकिन उनके फायदे आपको हैरान कर सकते हैं। ऐसी योजनाएं मौजूदा समय में मौजूद हैं, जिनके ज़रिए आपको कई तरह से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। ये योजनाएं आपको कई तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं, इसलिए आपका इन योजनाओं के बारे में जानना बेहद ही जरूरी है। आज हम जिस योजना के बारे में बात करने जा रहे हैं, उसका नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना है। इसे PMJDY भी कहते हैं। क्या आपने पहले इस योजना के बारे में सुना है? क्या आप जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे उठाया जा सकता है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं आज हम पको इस योजना के बारे में बताएंगे-
सबसे पहले हम जानेंगे कि इस योजना के तहत क्या-क्या लाभ मिलते हैं। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। इसका लाभ पाने की कोई सीमा नहीं है।
PMJDY के क्या-क्या लाभ हैं?
सबसे पहले तो इस योजना में देश का हर नागरिक आवेदन कर सकता है।
इस योजना का उद्देश्य हर नागरिक का बैंक अकाउंट खोलना है, ताकि उन तक दूसरी सरकारी योजनाओं का पैसा पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।
पीएम जन धन योजना के तहत खाता खोलने के लिए आपको कोई न्यूनतम बैलेंस रखने की भी ज़रूरत नहीं है।
इसके तहत हर व्यक्ति के लिए RuPay डेबिट कार्ड बनाया जाता है। इस कार्ड के ज़रिए हर लाभार्थी को 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर मिलता है। इसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या वह घायल हो जाता है तो वह 2 लाख रुपये तक का क्लेम कर सकता है।
इसके अलावा आप इस कार्ड को सामान्य डेबिट कार्ड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आप महीने में चार बार पैसे निकाल सकते हैं।
चाहे आपके बैंक में पैसे हों या नहीं, आप इस योजना के तहत 10,000 रुपये का लोन ले सकते हैं। अगर लोन समय पर चुका दिया जाता है तो आपको 10,000 रुपये का दूसरा लोन भी मिल जाएगा। इसकी खास बात यह है कि इसमें कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है।
अगर किसी के पास जरूरी दस्तावेज नहीं हैं तो भी उसका छोटा खाता खोला जा सकता है। हालांकि इसकी सीमा सिर्फ 12 महीने है। अगर इन 12 महीनों के भीतर लाभार्थी जरूरी दस्तावेज जुटा लेता है तो उसका खाता सामान्य खाते में बदल जाता है।
इसमें आपको सामान्य बैंक खाते जितना ही ब्याज मिलता है।
कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब आपको यहां से फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 3- इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां ध्यान से भरें।
स्टेप 4- इसके साथ ही मांगे गए दस्तावेज जमा करें।
स्टेप 5- अब अपने बैंक ब्रांच में जाएं और दस्तावेजों के साथ यह फॉर्म जमा करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation